नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हिम्मत सिंह और आज के इस लेख में हम जानेंगे कि “mobile ki screen par drawing kaise karte hain” तो चलिए इस पोस्ट को आप आखिर तक पढ़िए और जान लीजिए कि अपने मोबाइल पर आप किस तरीके से स्क्रीन पर कुछ ड्रॉ (draw) कर सकते हैं।
Mobile ki screen par draw karne ke liye bahut Sare mobile app Play Store par available hai jo Android per kam Karte Hain inmein se ek application Main Yahan per aapko batane ja raha hun jo aapko Kafi madad Karegi screen padro karne mein.
What you need to draw on mobile screen?
आपको मोबाइल की स्क्रीन पर drawing करने के लिए क्या क्या चाहिए।
- आपका मोबाइल एंड्रॉयड होना चाहिए।
- इस trick में बताया गया app आपके मोबाइल में होना जरूरी हैं।
- आप बिना स्टाइलिश के स्क्रीन पर draw कर सकते हैं।
मोबाइल की स्क्रीन पर अंगुली से drawing करके कुछ भी कैसे लिखे
(How to write on mobile screen with finger anywhere in hindi)
सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store खोले ओर Draw on screen सर्च करे और ये ऐप्प download करे।
इसको open करे अब आपको 9 अलग अलग बटन दिखेंगे जैसे नीचे screenshot दिया गया हैं।
इन draw on screen ऐप्प के 9 बटन का काम कुछ इस प्रकार हैं:
इस app की मदद से किसी भी जगह आप कोई भी लाइन draw कर सकते हैं अपने अंगुलियों से
#1 पहला बटन से सभी बटन को hide व show कर सकते हैं।
#2 इस button से ड्रा होने वाली लाइन का color (रंग) select कर सकते हैं।
#3 इस button की मदद से स्क्रीन पर draw होने वाली लाइन की मोटाई आप सेट कर सकते हैं।
#4 चौथे button से पहले से draw की गई लाइन पर अंगुली से eraser की तरह मिटा सकते हैं।
#5 नंबर का बटन undo का हैं जिसका इस्तेमाल एक कदम पीछे आने में करते है।
#6 ये है डिलेट का बटन जिससे screen पर जितनी भी drawing हैं उसको एक क्लिक में मिटाया जाता हैं।
#7 eye का जैसे दिखने वाला ये बटन drawing मोड को चालू या बंद करने में काम आता हैं। अगर इसको बन्द करते हो तो screen पर अंगुली से क्लिक नही होगा सिर्फ drawing ही होगी इसको चालू करते ही मोबाइल की स्क्रीन के सभी button पर क्लिक किया जा सकेगा।
#8 settings इस बटन पर click करके जरूर सेटिंग कर सकते है।
#9 अंतिम बटन draw on screen ऐप्प से बाहर exit आने में मदद करता हैं।
दोस्त उम्मीद है आपको यह हमारी पोस्ट पसंद आई होगी यदि हां तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं और कमेंट में हमें बताइए कि आपको यह है पोस्ट कैसी लगी इसी तरीके की जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर बने रहिए धन्यवाद।