Clean master apk download – Mobile की speed कैसे बढ़ाए?

हल्लो नमस्कार,

दोस्तों मेरा नाम हिम्मत सिंह और ये post आपके mobile को तेज करने में मददगार होगा। यदि आपका मोबाइल धीरे काम करता है तो इस mobile trick को पूरा जरूर पढ़

Clean master apk download (क्लीन मास्टर डाउनलोड)

Is app Ko download karne se pahle is apk ke bare mein jaan Lete Hain Ki yah app kis tarike se kam karti hai.
दोस्तों के जैसा कि आप जानते हैं यह चाइनीस ऐप होने के कारण इसको प्ले स्टोर से इंडिया में बैन कर दिया गया है जबकि जिओ ऐप मोबाइल के लिए काफी अच्छा होता है। अगर आपका मोबाइल धीमा काम कर रहा है तो क्लीन मास्टर आपके फोन में junk files, wnwanted files, मोबाइल virus  इत्यादि को साफ कर देता है। जिससे आपका फोन की performance boost होता है। तो चलिए आज हम सीख लेते हैं कि क्लीन मास्टर से कैसे फोन को तेज करें।

Clean master apk download old version

mobile ki speed kaise badhaye
क्लीन मास्टर से आप बहुत ही आसानी से “मोबाइल की स्पीड”  बढ़ा सकते हैं। clean master  डाउनलोड होने के बाद आपको इसको ओपन करना है और Clean Now पर tab करके मोबाइल की सभी जंक फाइल डिलीट हो जाने पर आपका मोबाइल तेज हो जाएगा।
 आप चाहो तो क्लीन मास्टर से मोबाइल एप्स को भी App lock कर सकते हैं, इसके बाद में आप ही उस ऐप को खोल पाएंगे जिस एप्स को अपने lock किया है।
एडवांस क्लीनिंग की मदद से आप अपने मोबाइल स्टोरेज में Store किसी भी बड़ी फाइल को ढूंढ कर एक जगह ला सकते हैं और उनको डिलीट भी कर सकते हैं अगर कोई अनचाही बड़ी मूवी या कोई फाइल है तो उसे डिलीट कर देना इसके बाद में आपके मोबाइल की स्पीड और तेज हो जाएगी।

mobile se virus kaise nikale

Clean master app को ही इस्तेमाल करके आसानी  से हम एंटीवायरस की तरह काम कर सकते हैं और वायरस को मोबाइल से हटा सकते हैं।  क्लीन मास्टर को ओपन करें,  अब आपको Antivirus  को क्लिक करना है इसके बाद में मोबाइल स्कैन होगा और अगर कोई वायरस हो तो आपके सामने आ जाएगा और आप उसे डिलीट कर लीजिए।

मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करे?  mobile garam ho raha hai to kya kare

मोबाइल में भारी भरकम apps चलना, मोबाइल को धूप में इस्तेमाल करना , Mobile धीमी गति, चार्जिंग करते समय भी इस्तेमाल करना आदि अपना मोबाइल गर्म होने के कारण होते हैं।
Yadi Aisi samasyaen aapke phone mein hai hai jisse a mobile garm ho raha hai to aap clean master app ki madad Se Hi mobile ko garam hone se bacha sakte hain.
CPU cooler बटन पर क्लिक करके मोबाइल को कुछ हद तक गर्म किया जा सकता हैं। क्योंकि cleanmaster app में ऐसा करने से mobile में चल रहे बैकग्राउंड में apps वो सब बंद हो जाते हैं तो आपका मोबाइल ठंडा होने लगता हैं और तेज़ गति भी हो जायेगी।

क्लीन मास्टर (clean master apk) कैसे डाउनलोड करें

 क्लीन मास्टर ऐप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप भारत देश में नहीं रहते हैं। क्योंकि भारत देश में इस को बैन कर दिया है क्योंकि यह एक चीन की कंपनी का बनाया हुआ मोबाइल ऐप था। लेकिन आप यहां से नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं इसको इस्तेमाल करने में कोई समस्या नहीं होती।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This