best 5 mobile video calling app जिससे आप पाए अच्छी video calling की अनुभव
Video call karne ke liye app आज मैं आपको top 5 वीडियो कॉलिंग ऐप के बारे में बताने वाला हूं। जिसका उपयोग करके आप अपने android मोबाइल से आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं।
Video call क्या होता है
जैसे आप लोगों से फोन लगा था बात करते हैं । लेकिन आप उनका चेहरा नहीं देख सकते बस उनकी आवाज को सुन सकते हैं लेकिन वीडियो कॉल में आता नहीं आप वीडियो कॉल के द्वारा लोगों का चेहरा और उनका आवाज दोनों देख सकते हैं और उसे बातें कर सकते हैं।
इंटरनेट पर देखा गया है अधिकतर लोग सर्च करते हैं video call कैसे करें? video call करने वाला best app?
तो दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में video call करने का सबसे best ऐप बताने वाला हूं। इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।
Google Duo से video call करें (Video call from Google Duo)
Google Duo ऐप गूगल का अपना ऐप है जिसका उपयोग android और IOS यूजर्स दोनों कर सकते हैं। यह ऐप Video Calling के लिए सबसे बेहतर है इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कम इंटरनेट स्पीड में भी अच्छी वीडियो कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप में आप अपना फोन नंबर वेरीफाई कर के किसी को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। Google Duo को डाउनलोड करने के लिए नीचे Download Google Duo क्लिक करें।
whatsapp से video call करें (video call from whatsapp)
Whatsapp के द्वारा भी आप लोगों को video call कर सकते हैं और उनसे बातें कर सकते हैं। whatsapp को इस समय हर एक लोग जानते होंगे क्योंकि यह सबसे पॉपुलर ऐप है इस ऐप के द्वारा आप वीडियो कॉल के साथ-साथ text message, photo, video, file इत्यादि भेज सकते हैं।
इस ऐप मैं अपना फोन नंबर वेरीफाई कर के किसी को भी video call तथा message कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे दोस्तों की जिसके पास भी आप वीडियो कॉल और मैसेज कर रहे हैं उसके पास भी whatsapp download हो whatsapp को download करने के लिए आप नीचे download whatsapp पर क्लिक करें।
IMO app से video call करें (Video call from IMO app )
IMO एक बहुत ही फेमस ऐप है। जो आपको फ्री में वीडियो कॉल करने की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप की मदद से आप हाई क्वालिटी की video call कर सकते हैं इस ऐप में आप कम इंटरनेट स्पीड में भी अच्छी वीडियो कॉल कि अनुभव पा सकते हैं। इस के द्वारा आप अपने दोस्तों को photo, video, text message इत्यादि सेंड कर सकते हैं इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Download IMO पर क्लिक करें।
facebook messenger से video call करें (Video call from facebook messenger )
Facebook क्या आपको पता है? मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को पता होगा क्योंकि फेसबुक अब हर एक लोगों के फोन में इंस्टॉल आता है, और आजकल हर एक लोग फेसबुक को यूज भी करते हैं। फेसबुक का एक ऐप है, facebook messenger जो पहले टेक्स्ट मैसेज के लिए ही उपयोग किया जाता था लेकिन अब फेसबुक मैसेंजर से आप video call भी कर सकते हैं क्योंकि अब इसमें वीडियो कॉल की भी सुविधा प्रदान कर दी गई इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे download facebook messenger पर क्लिक करें।
Skype से video call करें (Video call from Skype )
Skype app के द्वारा भी आप लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसका उपयोग पहले windows PC में ही उपयोग होता था लेकिन अब इसे आप एंड्रॉयड फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट आप अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से बना सकते हैं उसके बाद आप लोगों को video call कर सकते हैं इस ऐप को download करने के लिए आप नीचे download Skype पर क्लिक करें।
अंतिम शब्द
तो आज आपने इस पोस्ट में जाना best 5 mobile video calling app और मैं आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी मिली होगी यह पोस्ट आपको कैसी लगी अपनी राय आप कमेंट बॉक्स में जरूर दें।
यदि आपको इस पोस्ट के संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं