नमस्कार दोस्तों आपका फिर से हमारे ब्लॉग में स्वागत है। क्या आप जानना चाहते हैं कि अपने खुद के मोबाइल नंबर बिना दिखाएं किसी को कॉल कैसे करते हैं? (how to call without showing my number in india) तो आप इसको पूरा पढ़िए।
Mobile se call number hide kaise kare (call without number app)
Play store mein bahut sari Aisi mobile app Hai Jinse mobile per Call karne per aapke number Nahin jaenge. इनमें से ही मैं आपको यहां पर एक ऐप बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप बिना नंबर दिखाए कॉल कर सकते हैं। यानी कि अपने mobile number को hide करके कॉल कर पाएंगे जिससे आपकी प्राइवेसी प्रोटेक्ट रहती है।
बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें मोबाइल से
- सबसे पहले PlaysStore को open करके “IndiaCall” app डाऊनलोड करे।
- इस ऐप्प को खोले ओर facebook से लॉगिन करे।
- Credit वाले टैब पर क्लिक करके कॉल करने के लिए कॉइन earn करे।
- इसके बाद Dail वाले tab में जाये और कॉल करने पर आपके नम्बर नही दिखेंगे।
बिना नम्बर वाली call के लिए credit कैसे कमाये?
अगर आप चाहते हो कि यह क्रेडिट ज्यादा से ज्यादा कमाए तो इसके लिए क्रेडिट वाले टैब में जाएं और वहां पर बहुत सारे क्रेडिट earn करने के तरीके हैं जिनसे आप क्रेडिट की कमाई करके लंबी से लंबी कॉल कर पाएंगे।
आप चाहो तो मोबाइल पर ही कॉल करने के लिए क्रेडिट खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको एक कीमत अदा करनी पड़ेगी। और यह तरीका मैं आपको बिल्कुल भी रिकमेंड नहीं करता अगर आपको पैसों की कोई दिक्कत ना है तो आप क्रेडिट जरूर खरीद सकते हैं।
दोस्तों इस तरीके से आप अपने नंबरों को बिना दिखाएं किसी को भी कॉल कर सकते हैं यानी कि आपके नंबर छुप जाएंगे और देखने वालों को आपके नंबर नहीं दिखेंगे कोई दूसरा प्राइवेट नंबर दिखेगा जोहर कॉल पर बदलता रहता है। आप इस ट्रिक को आजमाएं टेक्निकल परिवार की इस तरीके की खूबसूरत लेख पसंद आते हैं तो फॉलो जरूर करें और कमेंट करके हमें अपना प्यार लुटाए।
धन्यवाद