Whatsapp se payment / paise kaise sand karte hain?
WhatsApp के बारे में सभी जानते हैं कि WhatsApp एक के सोशल मीडिया प्रोग्राम जिसकी मदद से हम लोगों से चैट मैसेज और वीडियो कॉल आसानी से कर पाते हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि WhatsApp ने एक और नया फीचर ला दिया WhatsApp Payments यदि आप इसके बारे में नहीं जानते तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं कि WhatsApp Payments क्या है तथा इसे कैसे यूज़ करें।
WhatsApp Payments क्या है
वैसे तो हम लो जानते हैं कि WhatsApp एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो आजकल देखा तो यह तो हर एक smart phone यूजर के पास यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐप है जिसका वह यूज़ कर रहे हैं। WhatsApp की पापुलरता को देखते हुए WhatsApp कंपनी ने WhatsApp में एक और फीचर add कर दिया जिसका नाम है whatsapp payment जिसे यूज़ करके लोग आसानी से किसी के पास पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
WhatsApp Payments में account कैसे बनाये।
यदि आप whatsapp पेमेंट यूज़ करना चाहते है तो नीचे बताए गए सभी step को फॉलो करें और मैं आशा करता हूं कि आप नीचे दिए गए सभी स्टेट को फॉलो करेंगे तो आप व्हाट्सएप पेमेंट सेटअप करना सीख जायेंगे।
- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें
- ओपन करने के बाद राइट साइड जो three dot है उस पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपको payments का ऑप्शन दिखाई देगा
- ( कृपया ध्यान दें यदि आपके ऐप में payments ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो आप WhatsApp ऐप को अपडेट कर ले ताकि अपडेट करने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देने लगे)
- payments ऑप्शन पर क्लिक करें
- payments ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप Add payment method पर क्लिक करें
- तथा जिस बैंक मैं आपका खाता खुला है उस बैंक को सिलेक्ट करें
- सिलेक्ट करने के बाद आप verify via sms पर क्लिक करें