How to make your name ringtone दोस्तों आप लोगों के पास यदि मोबाइल है तो आप लोग अपने मोबाइल फोन में रिंगटोन तो जरूर सेट किए होंगे कुछ लोगों को तो देखा जाए तो वह अपने मोबाइल फोन का रिंगटोन बार-बार बदलते हैं क्योंकि उन्हें रिंगटोन बार-बार बदलना पसंद आता है।
लेकिन क्या हो आप अपने नाम का ringtone अपने मोबाइल में सेट करें क्या आपको अच्छा लगेगा उस रिंगटोन को सुनाकर आप अपने दोस्तों को भी चौंका सकते हैं कि आपने अपने नाम का ringtone अपने मोबाइल में लगाया है
दोस्तों इस समय देखा जाए तो इंटरनेट पर बहुत सारे सर्च किए जा रहे हैं मोबाइल रिंगटोन को लेकर जैसे apne name ka ringtone kaise bnaye , apne name ki ringtone free download , apne name ringtone download mp3 इत्यादि सर्च किए जा रहे हैं।
इसी को देखकर हमारी टीम ने यह निर्णय लिया कि क्यों ना हम इस टॉपिक के बारे में इंटरनेट पर जानकारी दें ताकि लोगों को इससे मदद मिल सके और मैं आशा करता हूं कि जो मैं आपको जानकारी इस पोस्ट में दूंगा उसे आप फॉलो आसानी से अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हैं।
आइए हम आपको एक ऐप के माध्यम से अपने नाम का रिंगटोन बनाने के बारे में सिखा रहे हैं।
FDMR app क्या है।
FDMR app रिंगटोन बनाने वाली ऐप है इस ऐप के माध्यम से अपने नाम का ringtone आसानी पूर्वक बना सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं इस ऐप को playstore पर 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
apne name ki ringtone kaise download kre ( अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाये? )
FDMR app के रिंगटोन कैसे बनाएं आइए जानते हैं।
हम आपको FDMR app से रिंगटोन बनाने के बारे में आइए स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते हैं।
FDMR app ऐप डाउनलोड करें और उसे ओपन करें
ओपन करने के बाद आप हमें कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा
- Make a ringtone पर क्लिक करें
- Name enter करें background music सिलेक्ट करें और क्रिएट बटन पर क्लिक करें।
- क्रिएट बटन पर क्लिक करने के बाद रिंगटोन क्रिएट करने होकर इस प्रकार दिखेगा
- आप इस 3 dot पर क्लिक करके इस रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट “अपने नाम का ringtone कैसे बनाएं?” आपको पसंद आई होगी तथा इस पोस्ट से आपको एक अच्छी जानकारी मिली होगी जिससे आपको मदद मिल सके यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में शेयर करें तथा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें धन्यवाद!