number save करे बिना whatsapp status/message कैसे करे

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है दोस्तों आज की यह पोस्ट आपके लिए है यदि आप व्हाट्सएप bigginer है। और आप नई-नई whatsapp ki trick सीख रहे हैं तो आप टेक्निकल परिवार पर बहुत सारी ट्रिक सीख सकते हैं।

 इस पोस्ट में हम सीखेंगे की व्हाट्सएप पर हम व्हाट्सएप नंबर सेव करें बिना मैसेज कैसे करें? ( bina number save kiye whatsapp kaise kare )  और बिना नंबर सेव करें किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस कैसे देखते हैं? ( bina number save kiye status kaise dekhe )

WhatsApp number save kare bina message kaise kare?

number save करे बिना whatsapp status/message कैसे करे
 
यदि आप चाहते हो कि कोई ऐसे WhatsApp number par message करना जिसको आप अपने phone की  contact list में save नहीं करना चाहते और जैसा कि आपको पता है अगर हम किसी के व्हाट्सएप नंबर को हमारे फोन में सेव नहीं करेंगे तो हम उसको व्हाट्सएप पर नहीं जोड़ पाएंगे। लेकिन whatsapp ने  ही officially एक ही दिया है जिसकी मदद से आप अपने फोन की कांटेक्ट लिस्ट में नंबर को सेव करें बिना अपने व्हाट्सएप पर जोड़ सकते हैं और उससे कोई भी मैसेज चैटिंग कर सकते हैं।
 अगर मान लीजिए आप किसी नंबर को जोड़ना चाहते हैं और वह नंबर है: 1020304050 

  • सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर को ओपन करें
  • और टाइप करें यूआरएल की जगह wa.me/91 और इसके तुरंत बाद बिना स्पेस दिए ही वह मोबाइल नंबर टाइप कर दे 10-digit के और जैसे ही मोबाइल नंबर टाइप कर देंगे तो आपकी यूआरएल कुछ ऐसी दिखेगी wa.me/911020304050 
  • जैसे ही इस यूआरएल पर जाओगे तो जो अपने 91 के बाद में नंबर डाला है वह नंबर व्हाट्सएप पर होंगे तो मैसेज का बटन आ जाएगा और मैसेज पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो वह नंबर आपका व्हाट्सएप में खुल जाएगा
 इस तरीके से आप किसी भी अनजान व्यक्ति के नंबर को अपने फोन में बिना सेव करें उसको व्हाट्सएप पर जोड़ सकते हैं
 
लेकिन दोस्तों GB WhatsApp आप यूज़ करते हैं तो आपके लिए यह ट्रिक हो सकता है काम ना करें इसलिए जीबी व्हाट्सएप में पहले से इससे ज्यादा आसान रास्ता दिया हुआ है जिसकी मदद से bina number save kare WhatsApp message कर सकते हैं

  • Sabse pahle GB WhatsApp open Karen
  • अब 3-dots पर क्लिक करें
  • अब आपको तीसरे नंबर का बटन Message a number का दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • वह नंबर डालिए जिससे आप बिना सेव करें ही चैट करना चाहते हैं
  • और मैसेज की बटन को दबाइए
इस तरीके से जीबी व्हाट्सएप में किसी से भी बिना नंबर सेव करें ही व्हाट्सएप पर जुड़ सकते हैं
 

Bina number save kare hi WhatsApp par satuts kaise dekhe?

दोस्तों को whatsapp पर अगर आप किसी व्यक्ति का व्हाट्सएप status देखना चाहते हैं और उसके नंबर अपने फोन पर save नहीं करना चाहते हैं।  तो यह अभी तक संभव नहीं हुआ है और अगर कोई हमको ऐसी ट्रिक मिलेगी जिसकी मदद से बिना नंबर सेव करें व्हाट्सएप स्टेटस देखा जा सके तो हम आपको अपडेट जरूर करेंगे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This