नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर यह जानकारी ढूढ़ हैं कि Whatsapp number change karna hai or kaise kare तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में हम आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी इसी के बारे में देने वाले हैं ताकि आपको इससे लाभ मिल सके
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपना सिम नंबर चेंज करते हैं या हमारा सिम कहीं खो जाता है और हम यह नहीं चाहते कि हम उस नंबर का सिम चलाएं या कोई भी प्रॉब्लम हो यदि आप अपने व्हाट्सएप नंबर चेंज कैसे करें? नंबर चेंज करना चाहते हैं तो आप आसानी से चेंज कर सकते हैं आज की पोस्ट में हम इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी देने वाले हैं।
Whatsapp number change karne se kya hota hai
दोस्तों क्या होता है कि जब हम कोई नया sim लेते हैं तो हम क्या करते हैं कि जो पिछला whatsapp जिस नंबर से हम चला रहे हैं उसे डिलीट कर देते हैं तथा दूसरे नंबर से हम Whatsapp बना लेते हैं।
लेकिन ऐसा जब हम करते हैं तो जो व्हाट्सएप का पुराना चैट होता है उस नंबर का वह भी डिलीट हो जाता है तथा हम उसका बैकअप नहीं ले पाते हैं।
लेकिन आप whatsapp नंबर यदि चेंज करते हैं उस whatsapp द्वारा तो आपका नए सिम नंबर पर पुराने सिम नंबर का बैकअप आ जाता है इससे हमारा यह लाभ हो जाता है कि जितना कांटेक्ट हमने उस नंबर पर किया है वह पूरा कांटेक्ट मतलब वह पूरा डाटा हमारे नए नंबर पर आ जाता है।
whatsapp का नंबर कैसे चेंज करें
तो आइए दोस्तों हम आपको step by step आपको यह जानकारी देते हैं कि आप अपने whatsapp का नंबर कैसे चेंज कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम अपने whatsapp को ओपन करें तथा 3 dot पर क्लिक करें।
- Three dot पर क्लिक करते ही आपके सामने एक मीनू आएगा आप को सबसे नीचे जाना है तथा setting पर क्लिक करना है।
- setting पर क्लिक करने के बाद आप account पर क्लिक करें।
- account पर क्लिक करने के बाद चेंज नंबर पर क्लिक करें।
- Next पर क्लिक करें।
- अब आप अपना पुराना नंबर डालें जिस नंबर से आप whatsapp चला रहे हैं तथा नया नंबर डालें जी नंबर पर आप whatsapp ट्रांसफर करना चाहते हैं नंबर डालने के बाद Done पर क्लिक करें।
Done पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे whatsapp आपका अकाउंट वेरीफाई कर लेगा उसके बाद आपका whatsapp का नंबर बदल जाएगा।