नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में यदि आप इंटरनेट पर यह जानकारी ढूंढ रहे हैं कि whatsapp ka account kaise delete karen तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसी के बारे में शुरू से लेकर अंत तक विस्तार से जानकारी देने वाले हैं यदि आप इस प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम कोई दूसरा सिम ले लेते हैं तथा उस सिम से WhatsApp चलाने लगते हैं और जो हमारा पुराना सिम है उसे बंद कर देते हैं लेकिन हम उसका whatsapp डिलीट नहीं करते सीधा अनस्टॉल कर देते हैं।
कुछ लो यह समझते हैं यदि हम whatsapp को अनस्टॉल कर देते हैं तो हमारा whatsapp डिलीट हो जाता है मतलब अब हमारे उस नंबर पर whatsapp नहीं चल रहा है लेकिन ऐसा नहीं होता है आपके उस नंबर पर whatsapp रजिस्टर ही रहता है बशर्ते जब तक आप उस नंबर का whatsapp अकाउंट डिलीट ना कर दें।
whatsapp account delete करने से क्या होता है।
यदि आप अपने whatsapp अकाउंट को डिलीट करते हैं तो आपको यह लाभ होता है कि उस whatsapp नंबर पर आपको कोई मैसेज नहीं कर सकता है।
लेकिन यदि आप उस नंबर पर whatsapp चला रहे थे तथा उस नंबर पर whatsapp चलाना अब बंद कर दिए हैं तब भी जो आपका पुराना नंबर है उस पर whatsapp अकाउंट रजिस्टर रहता है और कोई भी उस पर मैसेज भेज सकता हैं लेकिन यदि आप उस अकाउंट को डिलीट कर देते हैं तो उस पर कोई मैसेज नहीं भेज पायेगा क्योंकि आपका वह नंबर whatsapp पर नजर ही नहीं आएगा किसी को।
whatsapp account कैसे डिलीट करें
मैंने आपको ऊपर बताया कि whatsapp जब आप अनस्टॉल करते हैं तो आपका वो अकाउंट डिलीट नहीं होता लेकिन जब आप whatsapp अकाउंट डिलीट करके देते हैं तब आपका whatsapp अकाउंट डिलीट हो जाता है तथा आप उसके बाद आप चाहे तो अपना whatsapp ऐप अनस्टॉल कर सकते हैं।
यदि आप अपना whatsapp account डिलीट करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके सफलतापूर्वक आप अपने whatsapp का अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
सर्वप्रथम अपने whatsapp को ओपन करें 3 dot पर क्लिक करें।
3 dot पर क्लिक करने के बाद सेटिंग पर क्लिक करें।
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद अकाउंट पर क्लिक करें।
अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आप delete my account पर क्लिक करें।
उसके बाद अपना मोबाइल नंबर enter करें जिस नंबर से आप whatsapp चला रहे हैं उसके बाद delete my account पर क्लिक करें।
उसके बाद अपना रीजन इंटर करें की आप किस कारण whatsapp अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तथा delete my account पर क्लिक करें।
उसके बाद आपका whatsapp अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट हो जाएगा यदि आप चाहें तो आप अब ऐप को अनस्टॉल कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
आशा करते हैं हमारे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट “Whatsapp account कैसे डिलीट करें?” आपको पसंद आई होगी तथा इसके बारे में आपको एक अच्छी जानकारी मिली होगी जो आपके लिए एक लाभप्रद सिद्ध होगी होगी यदि आपको इस पोस्ट के संबंधित कोई भी सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।