व्हाट्सएप पर बिना ऑनलाइन आए मैसेज कैसे करें
नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है दोस्तों क्या आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो आप यह जानते होंगे कि व्हाट्सएप को जैसे या हम कोई भी मैसेज का रिप्लाई करने के लिए ओपन करते हैं तो लोगों को ऑनलाइन दिखने लग जाता है और कोई भी जब मैसेज करता है उसकी नोटिफिकेशन तो हमें मिल जाती है लेकिन हम व्हाट्सएप को ओपन करें बिना उस मैसेज का रिप्लाई नहीं कर सकते अगर आपको कोई मैसेज का रिप्लाई करना है तो व्हाट्सएप ऐप को खोलना जरूरी है|
या फिर किसी से भी चैट करना है तो व्हाट्सएप को खोल कर आपको चैटिंग करनी पड़ती है| और यदि आप किसी से व्हाट्सएप पर चैट कर रहे हैं तो, आपसे व्हाट्सएप पर जुड़े लोगों को पता चल जाता है कि आप किसी से व्हाट्सएप पर बात कर रहे हैं|
अगर इस पोस्ट में जो ट्रिक इस्तेमाल की गई है उस ट्रिक को आप फॉलो करते हैं तो आपको ये निम्न फायदे होंगे:-
जब आप ऑनलाइन रहोगे तो लोगों को पता नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन हो
जब व्हाट्सएप पर इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप चैट कर रहे होंगे तो उन लोगों को अपना पुराना लास्ट सीन दिखाई देगा यानी जैसे मान लीजिए आप 10:00 बजे ऑनलाइन हो और इससे पहले आपने व्हाट्सएप 9:00 बजे खोला था तो लोगों को Last seen today at 9:00AM दिखेगा|
यदि आपको किसी का मैसेज आता है और आप इस ट्रिक की मदद से उस मैसेज को देख लेते हैं तो मैसेज भेजने वाले को blue tick नहीं जाता|
आप किसी भी मैसेज का उत्तर व्हाट्सएप को खोले बिना कर पाएंगे|
जब आप किसी दूसरे ऐप पर कोई भी काम कर रहे होंगे जैसे यूट्यूब पर वीडियो देख रहे हो पब्जी खेल रहे हो उस टाइम में कोई मैसेज करेगा तो आपको उस ऐप को बिना बंद किए ही आप चैट कर सकोगे|
बिना व्हाट्सएप पर online आए whatsapp chating कैसे करें? Online aaye bina chat kaise kare?
- सबसे पहले आप अपने प्ले स्टोर पर जाकर एक ऐप डाउनलोड करें जिसका नाम है Flychat
- डाउनलोड होने के बाद में इस को ओपन करें
- अब इस ऐप को ओपन करने के बाद आपको दो परमीशन अनेबल कर देनी है
अब जब भी कोई भी आपको मैसेज करेगा तो आपको एक चैटहेड का ओवरले आ जाएगा जिससे आप क्लिक करके मैसेज को देख सकते हैं और उसका उत्तर भी दे सकते हैं इससे अगले को मैसेज देखने पर पता भी नहीं चलता और आपका लास्ट सीन पुराना वाला ही दिखता है आपका ऑनलाइन स्टेटस भी Hide रहता है|
अगर आप चाहते हैं कि यह लंबे समय तक अपने फोन पर काम करता रहे, इसके लिए आपको इसे autostart वाली अनुमति देनी होगी जो आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर एप मैनेजमेंट में जाकर फ्लाई चैट नाम के ऐप पर क्लिक करें और फिर ऑटो स्टार्ट वाले बटन को चालू कर दे|
Settings > App Management > Fly chat > enable Autostart
दोस्तों उम्मीद है आपको यह टेक्निकल परिवार की पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरीके की ट्यूटोरियल्स के लिए टेक्निकल परिवार डॉट इन पर विजिट करते रहे और आप हमें यूट्यूब पर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं टेक्निकल परिवार नाम के चैनल पर
धन्यवाद फिर मिलेंगे