मोबाइल पर किसी के भी नंबर से कॉल कैसे करे

दोस्तों आप क्या गूगल में ढूढ़ रहे हैं कि इंटरनेट द्वारा फ्री में SMS कैसे भजे, यदि यह जानकारी ढूढ़ रहे हैं तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं इस आर्टिकल में को आप यदि शुरू से अंत तक पढ़ते हैं तो हम आशा रखते हैं कि आप आसानी से सीख जाएंगे कि Free me sms kaise bheje internet dwara तथा आप किसी दूसरे को आसानी से sms भेज भी सकते हैं।
दोस्तों की जब भी हम अपने mobile से किसी के पास sms भेजते हैं तो उस यूजर के पास जिसके पास हम sms भेज रहे हैं उसके पास हमारा डिटेल चला जाता है कि किसने हमें मैसेज किया मतलब हमारा नंबर उस यूजर को दिखाई देता है कि इस नंबर वाले यूजर ने हमें मैसेज किया है।
लेकिन जब हम किसी को private sms भेजते हैं तो हम अपनी डिटेल को छुपा कर मतलब हम bina number dikhaye us dusre ke pass sms भेज सकते हैं।
आपने कभी ध्यान दिया हो तो देखा होगा की जब भी किसी कंपनी का मैसेज आता है उसका नंबर नहीं शो करता है बस एक नाम लिखा होता है कि कंपनी द्वारा आपको मैसेज मिला या कोई तीन चार अंको का कोड रहता है लेकिन उसमें उस कंपनी का नंबर या जो आपके पास मैसेज भेजता है उसका नंबर नहीं रहता।

bina mobile number ke sms kaise kare?

यदि आप भी इंटरनेट द्वारा अपनी id chupa kar kisi pe pass sms bhejan चाहते हैं तो भेज सकते हैं हम आपको इस पोस्ट में इसके बारे में सभी डिटेल देने वाले हैं तो आइए बिना समय गवाएं आपको इसके बारे में step by step जानकारी देते हैं कि आप फ्री में और अपनी आईडी छुपाकर किसी को कैसे मैसेज भेज सकते हैं
    1. सर्वप्रथम आप globfone.com वेबसाइट पर जाएं
    2. वहां आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा
    3. आप वहां sms पर क्लिक करें
      Sms kaise sand kare
    4. वहां पर आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड पड़ेगा

अपना नाम उस box में डाल सकते हैं या 3, 4 अंकों का कोड भी डाल सकते हैं यह id उसी यूजर को दिखेगा जिसे आप इसमें भेजना चाहते हैं

Sms sander id
  1. उसके बाद next पर click करें
  2. उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा
  3. वहां पर आप जिस यूज़र को s.m.s. भेजना चाहते हैं उसका कंट्री यानी वह यूजर कहां रह रहा है और डालना होगा और उसका नंबर डालना होगा फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
    Sand sms on mobile number
  4. नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड ओपन होगा
वहां आप जो एसएससी बजे को भेजना चाहते हैं वह s.m.s. टाइप करें तथा कैप्चा कोड फिल करने के बाद सेंड पर क्लिक करें
आपका ऐसा सफलतापूर्वक उसी यूजर के पास चला जाएगा
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुई है पोस्ट आपको पसंद आई होगी तथा आपको इसमें शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली होगी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें तथा अब मेरा कमेंट बॉक्स में जरूर दें

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This