नमस्कार दोस्तों क्या आप जानते हैं कि जब आप व्हाट्सएप में अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए फिंगरप्रिंट लगा लेते हैं और उसके बाद में आप का फिंगर लग नहीं पाता है या कोई भी कारण हो काम नहीं कर पाता है तो ऐसे में व्हाट्सएप के फिंगरप्रिंट को कैसे हटाया जाए।
इसके लिए यह पोस्ट पूरी पड़े सबसे पहले हम जान लेते हैं कि whatsapp पर fingerprint lock कैसे लगाते हैं?
how to lock whatsapp with fingerprint in hindi? ( व्हाट्सएप्प में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए?)
व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में settings में जाए और fingerprint, face & Password पर क्लिक करके add fingerprints. इसके बाद व्हाट्सएप सेटिंग्स में प्राइवेसी बटन पर क्लिक करके फिंगरप्रिंट को चालू/ लागू कर दे। इस तरह आपका व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक चालू हो जाएगा।
whatsapp mein fingerprint lock kaise lagaye
मोबाइल फोन की सेटिंग में Fingerprint, face & password पर जाए।
अब आपको fingerprint का बटन पर क्लिक करना हैं
अब आप अपने हाथ की फिंगरप्रिंट को रजिस्टर कर लें इसके लिए Add fingerprint पर क्लिक करें
अब आपको व्हाट्सएप में जाना है और राइट कॉर्नर में 3 डॉट क्लिक करने पर settings में जाना है।
हम आपको Account में जाना है इसके बाद में Privacy का बटन देखेगा उसे क्लिक करें।
हम आपको सबसे नीचे Fingerprint Lock को enable कर देना है।
स्त्री के लिए दोस्तों आपका व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक लग जाएगा अब हम यह भी जान लेते हैं कि आप फिंगरप्रिंट लोग जब काम ना करें तो क्या करें
whatsapp fingerprint not working अब क्या करे?
यदि आपका whatsapp fingerprint lock काम नहीं कर रहा है तो आप व्हाट्सएप में एंटर नहीं हो पाएंगे यदि आपने फिंगरप्रिंट लॉक व्हाट्सएप पर लगा रखा है तो इसलिए हमें एक नया तरीका अजमाना होगा जिससे हम व्हाट्सएप खोल सके और फिंगरप्रिंट लॉक को बंद कर सकें तो चलिए सबसे पहले हम व्हाट्सएप के लगे फिंगरप्रिंट लॉक को तोड़ना सीखेंगे उसके बाद में हम व्हाट्सएप में आसानी से जा पाएंगे।
WhatsApp ka fingerprint Lock kaise tode | व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक कैसे तोड़े
दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि WhatsApp Fingerprint Lock kaise hataye तो हम आपको यहां पर बताएंगे how to disable whatsapp fingerprint in phone settings android आप अपने व्हाट्सएप के lock को बंद कैसे कर सकते हैं। इस लॉक को तोड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाना है और settings > security या fingerprint, face &
Password > fingerprint इसके बाद एक-एक करके सभी ऐड करे हुए फिंगरप्रिंट को हटा दें अब आपका फिंगरप्रिंट लॉक हट जाएगा।
दोस्तों इसी तरीके की पोस्ट और ट्रिक टिप्स के लिए हमें टेक्निकल परिवार पर फॉलो करें धन्यवाद in