Apne number ka serial number kasie nikale? नमस्कार दोस्तों यदि आप इंटरनेट पर यह जानकारी ढूंढ रहे है कि कितने apne number ka serial number kaise nikale तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल नंबर का serial number किस प्रकार निकाल पाएंगे तो आईये हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं।
दोस्तों इस समय हम अपने फोन में माइक्रो सिम यूज करने लगे हैं पहले क्या था दोस्तों की जब आप सिम खरीदते थे तो एक बड़ा सिम आपको मिलता था तथा उस बड़े सिम को ही आप अपने फोन में लगा लेते थे लेकिन इस समय ऐसा हो गया है कि आपको सिम कटा हुआ मिल रहा है उसमें से आप एक छोटा सा सिम मतलब जिसे माइक्रो सिम कहा जाता है वही अब मोबाइल में लग रहा है।
तथा जो उसका बड़ा भाग है उसे हम फेंक दे रहे हैं जो एक वह महत्वपूर्ण भाग है उस भाग पर ही हमारे सिम का सीरियल नंबर लिखा होता है जो हम फेंक देते हैं या हमसे कहीं खो जाता है।
उस serial number का तब हमें काम लगता है जब हम अपने सिम को पोर्ट कराते हैं आप बिना उस सीरियल नंबर के अपने सिम को पोर्ट नहीं करा पाते इसके इसके कारण आप इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च करने लगते हैं ताकि हमें इस प्रश्न का उत्तर मिल सके।
तो आप चिंता मत करिए इस प्रश्न का उत्तर हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं ताकि आपको इस समस्या का निवारण मिल सके।
अपने sim का serial number कैसे पता करे ?
यदि आप अपने sim ka serial number जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए step को फॉलो करके आसानी से अपना सिम का serial number जान सकते हैं तो आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं ताकि आप आसानी से इस समस्या से उभर सके।
- सर्वप्रथम जाकर प्ले स्टोर पर आप sim card info app डाउनलोड करें।
- जब आप इस sim card info App डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले तब आप उस App को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आपको मेनू बटन पर जाना है।
- मेनू बटन पर क्लिक करने के बाद आप सिम information पर क्लिक करें।
- सिम इनफार्मेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके सिम का पूरा डिटेल आ जाएगा सीरियल नंबर सहित आप अपना sim card info उसमें से निकाल सकते हैं।
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट “अपने sim का serial number कैसे निकाले” आपको पसंद आई होगी तथा इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली होगी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें तथा इसके संबंधित अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।