जैसे-जैसे इस दुनिया में इंटरनेट का विस्तार हो रहा है वैसे-वैसे यह दुनिया डिजिटल दुनिया का रूप ले रही है आप digtal दुनिया को इस प्रकार भी देख सकते हैं कि,
जब हमें मनोरंजन करने के लिए मूवी देखनी होती थी या कोई सीरियल देखना होता था तब हमें थिएटर जाना पड़ता था लेकिन टीवी और OTT प्लेटफॉर्म का जमाना आ गया अब आपके मन में प्रश्न उठता होगा कि OTT kya hai? तो आइए इस पोस्ट में आपको शुरू से लेकर अंत तक इसकी जानकारी देते हैं।
वर्तमान समय में देखा जाए तो OTT प्लेटफार्म आज के युवा वर्ग के लोगों का एक पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिस प्लेटफार्म पर आकर लोग web series , movie इत्यादि जैसी चीजें अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इंटरनेट के जरिए आसानी से देख रहे हैं।
OTT platform एक ऐसा platform है जिसके माध्यम से आप वीडियो स्ट्रीमिंग इंटरनेट द्वारा कर सकते हैं तथा अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
OTT platform क्या है?
OTT platform क्या है इसे इसे जानने से पहले आइए हम पहले जानते हैं कि OTT का फुल फॉर्म क्या होता है
OTT का फुल फॉर्म होता है over-the -top इसका संबंध वीडियो ऑन डिमांड से हैं इस प्लेटफार्म पर movie , web series इत्यादि जैसी चीजें यूजर के डिमांड के अनुसार दिखाई जाती है मतलब यह प्लेटफार्म एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर यूजर अपने मनपसंद दिलचस्प चीजों को अपने अनुसार जैसे film , web series , live TV इतिहास चीजें आसानी से देख सकते हैं।
ऐसी प्लेटफार्म को देखा जाए तो इस तरह का प्लेटफार्म सबसे पहले अमेरिका में चलाया गया था लेकिन जैसे-जैसे भारत में कोरोना के कारण लॉकडाउन हुआ वैसे-वैसे यह ओटीटी प्लेटफॉर्म भी पॉपुलर होते गए
क्योंकि लोग अपने घरों में होते थे तथा उनके पास कोई मनोरंजन का साधन नहीं था तो उस महामारी में सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन यह OTT platform बन चुका था जिस पर लोग अपनी मनपसंद की चीजें आसानी से देख पाते थे।
अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर होता होगा कि OTT platform ka name kya hai जिसका इस्तेमाल कर हम ऐसी-ऐसी चीजें देख सकते हैं तथा अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
The best 5 OTT platforms in India 2021
Which Ott is best in India? आइए हम कुछ papuler OTT platform के बारे में आपको बताते हैं जिस प्लेटफार्म से आप मनोरंजन कर सकते हैं।
#1. Netflix
यह प्लेटफार्म भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म की स्थापना अगस्त 1997 में हुई थी तथा इस प्लेटफार्म का मुख्यालय अमेरिका में स्थित है लेकिन जैसे-जैसे यह प्लेटफार्म पॉपुलर होता गया वैसे-वैसे इसका प्रोडक्शन हब कई देशों में स्थित होता गया इस प्लेटफार्म के फाउंडर Reed Hasting or Marc Randolph हैं।
#2. Hotstar
यह प्लेटफॉर्म भी अब तक का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है इस प्लेटफार्म पर 300 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर हैं तथा सब्सक्रिप्शन लिए यूजर 28 मिलियन से अधिक हैं जोकि देखा जाए तो यह सब काफी बड़ी संख्या है।
#3. zee5
यह भी एक OTT प्लेटफार्म है जिस पर टीवी शो , वेब सीरीज , मूवी जैसी इंटरटेनमेंट चीज है जिसे आप आप इस प्लेटफार्म को डाउनलोड करके मनोरंजन की चीजें आसानी से देख सकते हैं यह प्लेटफार्म भी काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है।
#4. अमेजॉन प्राइम वीडियो
अमेजॉन प्राइम वीडियो यह भी एक OTT platform hai जिसकी शुरुआत 2006 में अमेजॉन कंपनी द्वारा किया गया था जब यह प्लेटफार्म लांच हुआ था तब इस प्लेटफार्म पर अधिक यूज़र नहीं थे लेकिन इस समय देखा जाए तो अमेजॉन प्राइम पर भी काफी यूजर आ चुके हैं इस समय अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 150 मिलियन से अधिक paid यूजर हैं
#5. sony liv
यह OTT platform भी एक papuler platform है इस प्लेटफार्म की शुरुआत 2013 में की गई थी इस प्लेटफार्म पर भी देखा जाए तो 80 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर हैं तथा इस प्लेटफार्म पर भी 20 मिलियन से अधिक paid user है जो ऑनलाइन आकर वीडियो स्ट्रीमिंग वेब सीरीज इत्यादि जैसी चीजें देखकर अपना इंटरटेनमेंट करते हैं
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुई है पोस्ट “OTT platform क्या है?” आपको पसंद आई होगी तथा इस पोस्ट में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली होगी यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों में शेयर करें तथा इससे संबंधित अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें
…