Operating System kya hai ? नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि operating System kya hai , operating operating system ke prakar, operating System kitne parkar ka hota hai ऐसी ही बहुत सारी जानकारियां यदि आपको इसके बारे में जानना है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
toc Table of contents
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना आप किसी भी डिवाइस को नहीं चला सकते जैसे कि मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर आदि ऐसे software based Technology का इस्तेमाल करने के लिए कोई ना कोई ऑपरेटिंग सिस्टम चाहिए। चलिए समझते हैं कि आखिर ऑपरेटिंग सिस्टम होता क्या है?
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system) क्या होता है ?
operating system जिसका short from “OS” होता है। यह एक Computer एक सॉफ्टवेयर है। जो इन सभी को यूजर के साथ कम्युनिकेट करने में मदद करता है। और ऑपरेटिंग सिस्टम छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर से मिलकर बना होता है इसलिए यह भी एक तरीके से सॉफ्टवेयर ही है लेकिन इस सॉफ्टवेयर की मदद से कुछ विशेष तरीके के बहुत सारे सॉफ्टवेयर को संचालन करने में मदद मिलती है।
जैसे: यदि आपके कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम Windows और windows OS कभी खराब हो जाए या फिर आपसे डिलीट हो जाए तो ऐसे में आप अपने कंप्यूटर पर कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे और उनको चला भी नहीं पाएंगे क्योंकि इसके लिए इन सॉफ्टवेयर रीडर की जरूरत पड़ेगी जो कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।
operating system का काम क्या है ?
OS का कंप्यूटर में काम कुछ विशेष और जरूरी काम होते हैं जिनके बिना कंप्यूटर पूरी तरीके से अधूरा रहता है जैसे कि:
- OS, यूजर को समझने में आसानी हो इसलिए एक आसान सा Layout देता है।
- यूज़र को नेटवर्क resources को access को Allow करता हैं।
- OS खुद एक सॉफ्टवेयर हैं इस लिए यूजर की बहुत सारी कमाण्ड को आसानी से पूरा कर लेता हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम छोटे सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करके उनको user के इस्तेमाल के लिए Run करता है।
Network के आधार पर operating system कितने प्रकार के होते हैं?
दोस्तों आजकल मार्केट में बहुत सी कंपनियां खुद खुद का OS बनाकर लांच कर चुकी है। लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम इनके नेटवर्क के आधार पर दो प्रकार के होते हैं जो कि निम्न है:
- Peer-to-peer network operating systems
- Client या server network operating systems
User/प्रोसेस के आधार पर operating system कितने प्रकार के होते हैं?
operating system जैसे-जैसे दुनिया टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ रही है ऐसे वैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार भी बढ़ते जा रहे हैं आइए जानते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं।
यूजर के आधार और प्रोसेसिंग के आधार पर भी ऑपरेटिंग सिस्टम को बांटा जा सकता है लेकिन आजकल बहुत नए-नए तरीके के ऑपरेटिंग सिस्टम बनाए जा रहे हैं मैं आपको कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार बताने जा रहा हूं जो कि यूजर और प्रोसेसिंग के आधार पर OS के प्रकार दिया गया है।
- Multiuser operating System
यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक अधिक यूजर को एक साथ काम करने में सुविधा प्रदान करता है।
- Single user operating System
यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक ही यूजर को एक साथ काम करने में सुविधा प्रदान करता है।
- Multitasking operating System
यह ऑपरेटिंग सिस्टम में आप एक साथ कई कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है।
- Multiprocessing operating System
यह ऑपरेटिंग सिस्टम दो या दो से अधिक प्रोसेसिंग यूनिट को एक साथ कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है।
- Network operating System
यह एक प्रकार का है ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो एक नेटवर्क से कनेक्ट में रह कर एक साथ कई कंप्यूटर को काम करने के लिए सुविधा प्रदान करता है।
मोबाइल में कौन-कौन थे ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं?
अपने मोबाइल फोन में अलग-अलग कंपनी के हिसाब से अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकते हैं जैसे कि सबसे ज्यादा मोबाइल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम Android इस्तेमाल किया जाता है।
Apple के iPhone/आईफोन में iOS इस्तेमाल किया जाता है। और जैसा कि आपको पता है कि कंप्यूटर के लिए विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम काम में लेते हैं।
Mobile में अधिकांश Android OS क्यों होता हैं?
पहले अपने फोन में नोकिया कंपनी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को ही इस्तेमाल कर दी थी लेकिन मोबाइल के लिए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राहकों को पसंद नहीं आया इसलिए नोकिया कंपनी अब एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ही देने लग गई।
मोबाइल के लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर फ्रेंडली होता है और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले सस्ता भी होता है इसलिए मोबाइल खरीदने में windows OS वाले मोबाइल से सस्ता होता है। इसलिए भी Android operating system वाले मोबाइल ज्यादा बिकते हैं और दूसरा बड़ा रीजन यह है कि एंड्राइड ऐप बनाने वाले developer बहुत है इसलिए एंड्राइड यूजर के लिए काफी अच्छी सर्विस दे पाता है। इसीलिए एंड्राइड मोबाइल मेंं सबसे ज्यादा किया जाता है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार क्या है यह समझ में आया होगा और आप यह भी जान पाए होंगे कि मोबाइल के लिए कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है? अगर पोस्ट पढ़कर आपको कुछ जानकारी मिली है तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और हमारे सोशल मीडिया को भी इसी तरीके की इंटरेस्टिंग जानकारी आपके लिए हम रोज लाते हैं।
फिर से आना वेलकम