जब भी हम मोबाइल का स्क्रीनशॉट लेते हैं तू डिस्प्ले में जो चल रहा है जो दिख रहा है उसी का स्क्रीनशॉट आता है लेकिन जरा सोचिए अगर स्क्रीनशॉट में मोबाइल की पूरी बॉडी आए और स्क्रीनशॉट भी दिखे यानी उसके चारों और जो अपना फोन है वह भी दिखे जैसे एकदम रियल होना जैसे अभी आपको अपनी आंखों से फोन दिख रहा है उसी तरीके से स्क्रीनशॉट लेने के बाद में भी आपको दिखे ना कि कोई डिस्प्ले की कटिंग देखें तो चलिए दोस्तों अभी अपने ही समझे होंगे लेकिन जरा नीचे एक फोटो देखी इससे देखकर आप जरूर समझ जाएंगे कि मैं किस तरीके की frame की बात कर रहा हूं जो आपके स्क्रीनशॉट के चारों और लग जाएगा
और इस तरीके से स्क्रीनशॉट के प्रेम लगाकर अपने फ्रेंड्स को भेजेंगे तो काफी अच्छा इंप्रेशन पड़ता है तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते हैं इसके लिए बहुत सारी एप्लीकेशंस हैं लेकिन एक एप्लीकेशन मैं आपको यहां पर दे रहा हूं
Screener – Batter screenshots नाम का एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा इसे डाउनलोड करिए उसके बाद इसे ओपन करें
ओपन होने के बाद में आपको बहुत सारे मोबाइल मॉडल मिलेंगे जो भी आपका मोबाइल का मॉडल है उसको सेलेक्ट करें सेलेक्ट करने के बाद में वह मॉडल फ्रेम डाउनलोड हो जाएगा
डाउनलोड हो चुके मोबाइल फ्रेम को ओपन करें उसमें 1 प्लस का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें और अपना लिया व स्क्रीनशॉट सेलेक्ट करें अब आप का स्क्रीनशॉट के चारों ओर मोबाइल का प्रेम लग जाएगा जिससे वह स्क्रीनशॉट काफी सुंदर दिखेगा और रियल लगेगा अब आप पर कोने में सेव के बटन पर क्लिक करके इस स्क्रीन शॉट को save💾 कर सकते हैं