अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तो आपको मोबाइल फोन गर्म हो जाने का समस्या का सामना जरूर करना पड़ा होगा तो दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानने वाले हैं कि mobile phone garm kyo hota hai. तथा mobile phone garm hone ka karn क्या है और आप इस पोस्ट में यह भी जाने वाले हैं कि mobile phone garm hone se kaise bachaye. तो दोस्तों आइए इनके बारे में आपको बताते हैं।
दोस्तों यह नहीं है कि हमारा मोबाइल फोन ही गर्म होता है यहां तक कि जितने भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं जिसे हम उपयोग में लेते हैं उसे हम कभी ध्यान से देखते हैं तो ज्यादा चलने के कारण कंप्यूटर , स्पीकर , टीवी , मोटर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी गर्म हो जाती हैं।
लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको मोबाइल फोन गर्म होने का कारण तथा मोबाइल फोन को गर्म होने से कैसे बचाया जा सके इन सभी चीजों के बारे में आपको बताएंगे
Mobile फोन को गर्म होने का कारण
Game के कारण
अगर आप अपने मोबाइल फोन में ज्यादातर गेम खेलते हैं तो आपका मोबाइल फोन में गर्म होने की समस्या आ जाती है क्योंकि जब हम गेम खेलते हैं तो हमारा प्रोसेसर हाई स्पीड पर काम करने लग जाता है जिसे हमारा मोबाइल फोन गरम होने लगता है।
हैवी apps के कारण
दोस्तों प्ले स्टोर पर ऐसे-ऐसे ऐप पड़े हैं जिसे आप यूज़ करते हैं तो आप के मोबाइल में गर्म होने की समस्या पैदा हो सकती है।
देर तक calling के कारण
यदि अपने मोबाइल से आप ज्यादातर बात करते हैं तो इसके कारण भी आपके मोबाइल फोन में गर्म होने की समस्या पैदा हो सकती है।
Stores full होने के कारण:
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आपके फोन में ज्यादातर डाटा रखने के कारण आपके फोन का स्टोरेज फूल हो जाता है जिससे मोबाइल फोन में गर्म होने की समस्या पैदा हो सकती है।
Battery पुरानी होने के कारण
यदि आपके फोन की बैटरी पुरानी हो जाती है तब भी आपके मोबाइल फोन गर्म होना शुरू हो जाता है।
फोन को गर्म होने से कैसे बचाएं (मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें)
- ज्यादातर अपने मोबाइल में गेम ना खेलें।
- अपने मोबाइल में जो उपयोगी फाइल हो उसे ही रखें और बाकी सब फाइल डिलीट कर दें ताकि आपके स्टोरेज खाली रहे।
- ज्यादा देर तक फोन पर बात ना करें और आप यह भी ध्यान दें कि जब भी आप फोन पर किसी से बात करें तो आप अपना मोबाइल चार्ज में लगा कर ना बात करें।
- डुप्लीकेट चार्जर से अपना मोबाइल चार्ज ना करें जो मोबाइल फोन के साथ जो चार्जर मिला है उसी चार्जर का यूज करें।
- अपने मोबाइल फोन को लगातार ना चलाएं उसे भी रेस्ट करने का थोड़ा समय दें ताकि उसका जो प्रोसेसर , रैम इत्यादि जैसी जो चीजें लगी हैं वह भी रेस्ट करें।
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट “Mobile फोन गर्म होने का कारण तथा इसका उपाय” आपको पसंद आई होगी तथा इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली होगी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों में शेयर करें तथा इसके संबंधित अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।