नमस्कार दोस्तों,
जैसा की आपको पता है कि हम आपकी मोबाइल की टेक्निकल ट्रिक ओर टिप्स लेकर आते रहते हैं। और रोज की तरह आज भी ऐसी ही जानकारी के साथ आपके पास हाजीर हैं, ओर अभी आप टेक्निकल परिवार डॉट इन पढ़ रहे हैं।
व्हाट्सएप नंबर जोड़ने का सही तरीका क्या है? ( Kisi ke whatsapp number par jodne ka tarika )
अगर मैं आपसे पूछ की आप whatsapp में किसी नए नम्बर पर व्हाट्सएप्प करने के लिए क्या उसके नम्बर सेव करते हैं? यदि आपका जवाब हैं तो ये तरीका आपके लिए बहुत बेवकूफ वालो जैसा होगा। Whatsapp par number kaise save hota hai इसका पुराना तरीका तो आप बहुत अच्छे से जानते हैं की किसी के whatsapp कॉन्टेक्ट को अपने मोबाइल की contact list में सेव करके व्हाट्सएप्प मैसेज करके उस नम्बर को whatsapp पर जुड़ सकते है।
Whatsapp par kisi ko kaise jode bina number save kare?
आप बिना नम्बर सेव करे ही आप उस whatsapp number से जुड़ सकते हैं जो आप चाहो इसके लिए आपको एक यूआरएल (wa.me/91×××××××××× )बनानी पड़गी जिसमे अपने नम्बर 91 के बाद के 10 डिजिट को अपने मोबाइल नम्बर से बदल देना है, इसके बाद इस URL को अपने किसी ब्रॉउज्र मे खोलो फिर एक Message आएगा उसपे क्लिक करते ही आप व्हाटसअप में उस नम्बर से जुड़ जाओगे बिना नम्बर को सेव करे।
- जैसे कल्पना करो कि 9878717930 ये आपके मोबाइल नम्बर हैं।
- तो अब आपको ये भी पता होना चाहिए कि ये किस देश के नम्बर हैं जैसे मान लो ये व्हाट्सएप्प नम्बर किसी indian के ही हैं तो भारत के country code 91 होता हैं।
- अब आपको wa.me/91×××××××××× में 91 के बाद अपने नंबर लगाने हैं फिर आपकी यूआरएल कुछ इस तरह बनेगी : wa.me/919878717930
- यदि नंबर वाले का देश दूसरा हैं तो 91 की जगह उसी देश का code लगेगा वो code आप net पर पता कर सकते हैं।
- अब इस url को किसी ब्रॉउज्र मे ओपन करे उसके नाद green बटन पर क्लिक करके व्हाट्सएप्प पर जुड़ सकते हैं।
Contact number save kare bina mobile par whatsapp se judne ka fayde
- समय की बचत होगी।
- किसी के नम्बर सेव नही करना चाहते लेकिन व्हाट्सएप्प चैट करनी है तो ये तरीका काम आएगा।
- फालतू के लोगो के नम्बर सेव नही करना पड़ेगा।
- नम्बर सेव करे बिना व्हाट्सएप्प पर जुड़ने से उसको आपके स्टेटस नही दिखेंगे बिना प्राइवेसी लगये ही।
तो दोस्तो आज आपने जान लिया कि बिना नम्बर को सेव कर ही व्हाट्सएप्प पर मैसेज कैसे किया जाता हैं मोबाइल से ( Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare) इसी तरह की ओर अधिक जानकारी के लिए Technicalpariwar.in पर गुमते रहे और मोबाइल वाली टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने।