ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे? Block number par call kaise kare?
Hello namaste technical Pariwar Mein aapka swagat
क्या आप जानते हैं कि अगर कोई आपको फोन पर ब्लॉक कर दे तो आप उसको कैसे कॉल कर पाएंगे उसके ब्लॉक करने के बाद में भी। वैसे तो यह सब जानते हैं कि अगर हमें कोई ब्लॉक कर देता है हमारे मोबाइल नंबर को कोई ब्लॉक कर दे तो हम किसी दूसरे mobile number से कॉल कर लेते हैं और वह call लग जाती है लेकिन सोच लीजिए वह आपकी आवाज सुनकर फिर से आपको ब्लॉक कर दे इसी तरीके से आप हर एक दोस्त से फोन लेते हैं और उसको कॉल करते हैं और वह फिर से उन सारे नंबर को ब्लॉक कर देता है एक टाइम ऐसा आएगा कि आपका कोई ऐसा दोस्त नहीं बचेगा ऐसा कोई नंबर नहीं बचेगा जिसे आप उसको कॉल करें हो और उसने आपके number block ना किये हो ऐसे में आप बहुत थक कर निराश होकर बैठ जाते हैं कि अब मैं क्या करूं तो चिंता मत करिए यह पोस्ट आपको बताएगी की ब्लॉक किए हुए नंबर पर अपने फोन से कॉल कैसे करें
Number Block karne se kya hota hai की कि उस नंबर से उस फोन पर जब भी कॉल आएगी वह रिंग नहीं होगी और तुरंत कट हो जाएगी जिससे कॉल करने वाले व्यक्ति को आपका फोन या आपका नंबर बिजी बताता है। अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया जब आप उसको कॉल करेंगे चाहे वह बिजी ना हो फिर भी आपका फोन उसको बिजी ही बताएगा तो चलिए अब जान लेते हैं कि यदि कोई आपको ब्लॉक कर दे तो उसे कॉल कैसे करें वह भी बिना किसी दोस्त के नंबर से या बिना किसी दूसरे के फोन को यूज करते हुए
ब्लॉक हो जाने के बाद में भी कॉल कैसे करें? Number Block hone ke baad bhi call kaise kare?
तुम तो इसको इसके लिए इंटरनेट पर काफी सारे आपको टिप्स और ट्रिक्स मिल जाएंगे की अपने आप को अनब्लॉक कैसे करें apne aapko unblock kaise kare? लेकिन वह सारे तरीके सत प्रतिशत काम नहीं करते हैं लेकिन जो मैं बता रहा हूं ki Block number pe call kaise kare सत प्रतिशत काम करेंगे इसके लिए आपको जरूरी चीजें क्या चाहिए यह सारी आपको नीचे दी हुई है और यह कोई एक ट्रिक नहीं है मैं यहां पर best 2 android App बता रहा हूं.
#1 Call india free- IndiaCall
ये एक ऐसा अप्प हैं जो आपकी तक मदद करेगा और आप किसी को कॉल कर पाओगे यदि वो ब्लॉक भी कर रखा होगा तो भी। अब तक इसको google playstore पर 5 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हैं। चलिए जान लेते हैं की is app se kisi block kiye huye ko call kaise kare?
- सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में PlayStore को खोले और call india free सर्च करे और इस अप्प को download करे।
- अब इसको ओपन करे और लेकिन ध्यान रहे अपने नंबर रजिस्टर न करे , लेकिन लेकिन e – mail को रजिस्टर कर सकते हो ।
- आपको इस एप्प में 2000 credits जोइनिंग बोनोस मिला होगा यदि नहीं मिले तो आपको credits कमाने होंगे
- Credit कमाना बहुत आसान हैं credits बटन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे तरीके मिलेंगे जिससे सिर्फ 5 मिंट में 2000 से ज्यादा credits कमा पाएंगे इसी एप्प में।
- जब 2000 या इससे ज्यादा क्रेडिट्स होजाये तो आप इस अप्प में ही उसके नम्बर dial करके उसको कॉल कर सकते हैं।
#2 Free Calls – International phone calling app
ये एप्प भी आपकी ठीक उसी तरह हेल्प करेगा लेकिन इस अप्प का लेआउट थोड़ा अलग ह बाकि सब एक जैसा काम हैं , चलिए जान लेते हैं की is app download kaise kare?
- सबसे पहले आप प्लेस्टोरे पर Free Calls – International phone calling app लिख कर सर्च करे सबसे पहला एप्प को इनस्टॉल करले।
- यंहा भी ध्यान रहे की अपने मोबाइल नम्बर रजिस्टर न करे