मैंने यूट्यूब पर बहुत सी वीडियो देखी है जिनमे ऑडियो बॉलीवुड मूवीज का होता है बस एक्टिंग ही अलग होती है और उन वीडियो पर लाखो में व्यूज थे और कुछ पर तो मिलियनो मे थे
अगर आप भी ऐसे वीडियो बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले कोई भी मूवी का डाइलोक सलेक्ट करना होगा और उसमें एक्टिंग के लिए आपका तैयार होना जरुरी है यदि किसी दोस्त की जरूरत पड़े तो उसको भी शूटिंग के लिए तैयार करना होगा
- लेकिन आगे बढ़ने से पहले आपके पास एक एंड्रॉय मोबाइल होना जरुरी है और उस मोबाइल में fx video नामक एक ऐप्प इंस्टॉल कर लेना है
- अब आपको मूवी के डाइलोक को mp3 फॉर्मेट में कर ले यदि पहले से है तो बहुत अच्छा है यदि mp4 , avi या अन्य वीडियो फॉर्मेट में है तो आप उसको कन्वर्ट करके mp3 फॉर्मेट में किसी app की मदद से कर सकते हो
- अब आप Fx video ऐप्प को ओपन कर ले और म्यूजिक के चिह्न पर क्लिक करके उस डाइलोक के mp3 को चुन ले
- अब एक्टिंग के लिए आप कैमरे के सामने चले जाये और किसी की मदद से रिकॉर्डिंग स्टार्ट करवा दे फिर आपको आपके मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी होने लगेगी और वो डायलॉग भी बजेगा जिससे आप एक्टिंग कर सके और इस आपकी ये भी खास बात है कि आप इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ही बहुत से दिए हुए इफेक्ट्स को बदल सकते है जिससे आपके वीडियो में और भी रोचकता आजाती है
- जब आप इस डाइलोक के पूरे हो जाने के बाद रिकॉर्डिंग को save करेंगे तो आपको एक ऐसा वीडियो मिलेगा जिसमे आप एक्टिंग कर रहे होंगे और आपकी एक्टिंग पर वो डाइलोक एकदम साफ आवाज़ में होगा
क्या है टिकटोक?
Tik tok संगीत के बारे में एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है, जो आपको मजेदार, लघु यानी शार्ट संगीत वीडियो बनाने की अनुमति देता है … ।आज के युवक और युवती इसे प्यार करते हैं।क्योंकि इसमें वीडियो बनाना आसान है, इसमें सभी नई गर्म हिट हैं, अपने दोस्तों और यहां तक कि कई हस्तियों का भी अनुसरण कर सकते हैं।
Tik tok वीडियो आपके पसंदीदा गानों पर सेट हैं, जो आपको मुख्य स्टार के रूप में पेश करते हैं और।अलग-अलग अर्थों के साथ सीखने के लिए कई अलग-अलग dance और टेलेन्ट वाली फन वीडिओज़ होते हैं;और voice और video दोनों को edit कर सकते हैं।संगीत के लिए अलग-अलग गति/motion विकल्प होते हैं (अक्सर मज़ेदार आवाज़ें होती हैं), प्री-सेट फ़िल्टर और विभिन्न प्रकार के प्रभाव जो आप अपने वीडियो में जोड़ सकते हैं।
हालांकि, इस ऐप को acces करने के लिए, आपको कम से कम 13 साल की उम्र की जरूरत है।यदि आपकी आयु 13 वर्ष से कम है, तो हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपने माता-पिता की अनुमति मांगें और अपने आप का खाता न बनाएं।
टिकटोक/TikTok se video kaise banaye ?
TikTok को इस्तेमाल करके वीडियो बनाना काफी आसान है। टिकटों को चलाना काफी कम समय में कोई भी सीख सकता है। टिक टॉक से वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने android मोबाइल या स्मार्टफोन में टिक टॉक नाम की app डाउनलोड करनी है जो play store पर बिल्कुल मुफ्त में आपको मिल जाएगी।
Step 1
Step 2
Step 3
इस तरीके से आप टिक टॉक पर वीडियो बना सकते हैं और जितने अच्छे वीडियो आप बनाएंगे अपने आपको ज्यादा लाइक मिलेंगे और आप के वीडियो को जब लोग पसंद करेंगे तो आपको लोग फॉलो करेंगे जिससे आपकी पहचान बढ़ेगी बहुत से लोग टिकटों पर फेमस हो कर पैसे भी कमाते हैं।
दोस्तो टुक टुक जैसी एप प्ले स्टोर पर आपको और भी बहुत सारी मिल जाएंगी जैसे Vigo video, Like – magic video maker, kwai. यह सब लगभग टिक टॉक जैसी ही है जिन पर शार्ट और फनी वीडियो की छोटी क्लिप बना सकते हैं या फिर आप उनको देखकर मनोरंजन कर सकते हैं।
दोस्तों यदि यह पोस्ट आपको पसंद आयी तो हमें कमेंट करके बताये और आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो भी कमेंट करना
Nice