toc
दोस्तों आपने फोटो का background चेंज करने के लिए जरूर सर्च किया होगा तो था आपने तरह-तरह की App का उपयोग करके आपने background चेंज किया होगा लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं कि हम एक क्लिक में कैसे आसानी से अपने फोटो का background चेंज कैसे करें यदि जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
photo ka background change kare online (फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला वेबसाइट)
इस जानकारी के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे सर्च किए गए हैं जो सर्च कुछ इस प्रकार हैं:
- photo ka background kaise change kare ,
- photo ka background change kare online ,
- photo background changer ,
- photo background changer online इत्यादि।
दोस्तों इस समय देखा जाए तो बहुत लोगों का फोटोग्राफी का शौक होता है लोग तरह-तरह के फोटो क्लिक करते हैं तथा वह अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं इसके लिए वह तरह-तरह का कैमरा तथा सॉफ्टवेयर खरीदते हैं जिसकी मदद से वह अपने फोटो को एक सुंदर लुक दे पाते हैं लेकिन बहुत सारे लोग अपने मोबाइल से ही फोटो क्लिक करते हैं तथा उसे तरह-तरह के ऐप का उपयोग करके एडिट करते हैं जो उनको काफी समय लग जाता है एडिट करने में लेकिन मैं आपको इस पोस्ट में एक प्रकार का वेबसाइट बताऊंगा जिसकी मदद से आप एक क्लिक में फोटो अपलोड करके उसका आसानी से बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
Remove dot bg kya hai
जिस वेबसाइट कि मैं आपको बात कर रहा था उस वेबसाइट का नाम Remove.bg है इस वेबसाइट की मदद से आप आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं तो आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि इस वेबसाइट का कैसे यूज़ करके आप अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
Remove background online से फोटो कैसे एडिट करें?
Remove.bg से online फोटो या इमेज का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आपको कुछ इस प्रकार के स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
हम आपको example में इस फोटो को एडिट करके दिखाएं
आइए शुरू करते हैं
- Remove.bg अपने ब्राउजर में सर्च करें।
- सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा।
- अपलोड इमेज पर क्लिक करें तथा जिस इमेज का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके ओपन करें।
- एडिट बटन पर क्लिक करें।
- बैकग्राउंड सिलेक्ट करें जो बैकग्राउंड आपको चाहिए इमेज में
- इमेज डाउनलोड कर लें।
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट “Photo का background कैसे चेंज करें?” आपको पसंद आई होगी तथा आपको इसमें शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली होगी यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें तथा इसके संबंधित कोई भी समस्या आपके पास हो तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।