Mobile के speaker की आवाज 50 गुना तेज कैसे बढ़ाएं | phone ka sound ki awaz kaise badhaye

हेलो नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। दोस्तो जब हम नया mobile खरीदते हैं तो बहुत अच्छे से काम करता है लेकिन जैसे कैसे समय के साथ मोबाइल पुराना होता जाता हैं, तो फोन में बहुत सारे दिक्कतें आने लग जाती है। जैसे कि मोबाइल का hang मोबाइल अधिक गर्म होना और पहले जैसी आवाज ना रहना।

सबसे पहले हम जानते हैं कि मोबाइल कि समय के साथ आवाज कम होना क्यों स्टार्ट हो जाती है? वैसे मोबाइल के आवाज का कम होना आम बात है लेकिन यह अधिकांश ये sound / voice problem budget mobile में ही देखने को मिलती है। आजकल मोबाइल डस्ट प्रूफ और वाटरप्रूफ आ रहे हैं, इसलिए स्पीकर पर ज्यादा प्रॉब्लम नहीं पहुंचती है। लेकिन बजट फोन में यह प्रॉब्लम आज भी है।  इस पोस्ट में हम जानेंगे कि एक ऐसा ऐप ( mobile ki awaz badhane wala app )  जो आपकी यह प्रॉब्लम सॉल्व कर देगा की मोबाइल की आवाज कम आ रही है।

मोबाइल की आवाज क्यों नहीं आ रही?

Mobile ki awaaz kyon nahi aa rahi: मोबाइल के स्पीकर की वॉइस ( volume ) कम आती हैं या speaker ki awaz nahi aa rahi, तो इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि मोबाइल में कचरा जाना या फिर मोबाइल में कुछ टेक्निकल इससे होना या मोबाइल का स्पीकर में हल्की मिट्टी की परत का जमना, ऐसे बहुत से कारण हो सकते हैं जिनसे मोबाइल की आवाज नहीं आती है यह बहुत कम आती है।

Why is my volume so low Android?
How can I get more volume on my Android phone

मोबाइल की आवाज कम होने के कारण ( Phone ke speaker ki volume Kam hone ke karan )

मोबाइल की आवाज कम होने के मुख्य कारण कुछ भी हो सकता है, लेकिन अधिकांश में मोबाइल का स्पीकर का खराब होना सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्या होना यह दो कारण ही होते हैं। और कुछ मुख्य कारण (mobile speaker ki awaz Kam hone ke karan) की list यंहा दी गई है:

  1. सॉफ्टरवर problem से आवाज कम आना।
  2. Mobile के speaker पर कचरा लगना।
  3. फोन के स्पीकर में खराबी आना

 

मोबाइल में आवाज नहीं आ रही है कैसे ठीक करें?

दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल फोन की आवाज कम होने या बंद होने से परेशान हैं। चलिए जान लेते हैं कि मोबाइल फोन की आवाज 10 गुना कैसे बढ़ाएं। इसके लिए कौन सा ऐप ( Speaker saaf karne wala app) हमको इस्तेमाल करना होगा और फोन की आवाज को कैसे बढ़ाना है। आइए जानते हैं इसके लिए बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ खास तरीके मैं यहां पर बता रहा हूं।

Mobile का खराब स्पीकर कैसे ठीक करें?

जब आपका मोबाइल का स्पीकर खराब हो जाता है तो मोबाइल के स्पीकर से आवाज नहीं (phone ke aawaz band hoti hai ) आती है। या बहुत ही कम ऐसा होता है कि बहुत कम speaker ki aawaz आए।
बहुत बार हमारे स्मार्टफोन के स्पीकर में कुछ ऐसी खराबी हो जाती है जो कि हार्डवेयर खराबी होती है। ऐसे में इस खराबी को हम खुद पूरा नहीं कर पाएंगे क्योंकि इसके लिए मोबाइल को खोलना पड़ता है और मोबाइल खोलने के लिए हमें इसका पूरा नॉलेज और औजार (equipments) होने चाहिए। इसलिए mobile repairing center ही इसको ले जाना ठीक रहेगा ओर वहां से mobile ke speaker ko sudharna क्योंकि ऐसे में aapke phone ke kharab होने के ज्यादा जोखिम हैं।

phone ki awaz kaise khulegi?

दोस्तों यदि आपके फोन में कोई खराबी नहीं है और अच्छे से काम कर रहा है, फिर भी आवाज पहले से कम हो चुकी है, तो इसका मतलब यही है, कि हमारे फोन के speaker par dust (कुछ कचरा) जमा हो गया है। इसके लिए हमारे फोन के स्पीकर को साफ करना जरूरी है। इसके लिए हमें फोन को खोलने की जरूरत नहीं है, हल्का-फुल्का कचरा आप अपने फोन से ही निकाल सकते हैं। और अब आप सोच रहे होंगे phone ke speaker ki awaz kaise badhaye.

फोन के स्पीकर पर कुछ कचरा जमा हो जाने पर आप आसानी से उस कचरे को साफ करने वाले ऐप ( phone ka speaker ko saaf karne ka App ) की मदद से स्पीकर को साफ कर सकते हैं और काफी हद तक अपने फोन की आवाज बढ़ जाएगी।

मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप?

अपने smartphone के speaker को साफ करने वाला ऐप Play Store पर बहुत सारे हैं। एक ऐसी आवाज निकालते हैं (speaker saaf karne wala sound) और इस साउंड से हमारा मोबाइल का स्पीकर वाइब्रेट करता है जिससे फोन का स्पीकर पर जमी धूल झटके से बाहर की ओर निकलती है। हालांकि स्पीकर का दबाव बहुत कम होता है। इसलिए speaker dust cleaning sound से हल्का-फुल्का ही कचरा बाहर निकल पाएगा। अगर बहुत ज्यादा मात्रा में मिट्टी जमा हो जाती है तो इसके लिए आपको mobile repairing वाली shop पर जाकर ही मोबाइल स्पीकर क्लीनर (mobile speaker cleaner) की मदद से आपको अपने फोन की सफाई करानी होगी।

Speaker cleaner – remove water, fix & boost sound download app

अपने मोबाइल की आवाज कम हो गई है, तो इस ऐप के इस्तेमाल से आपका फोन का स्पीकर की आवाज दुगनी हो जाएगी। क्योंकि इस App के द्वारा अपने फोन के स्पीकर से ऐसी आवाज निकाली जाती है, जो कि स्पीकर में हवा बनाती है। और इस हवा से हमारे स्पीकर पर जमी धूल मिट्टी दूर होती है और इससे phone ke speaker की आवाज बढ़ जाती है। और कुछ इस तरीके से यह speaker cleaner app मोबाइल के स्पीकर की साउंड प्रोबलम फिक्स करता है।
How to increase volume in Android phone
मोबाइल स्पीकर क्लीनर ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए ग्रीन कलर के इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें और इस ऐप को download करें इससे आपका फोन का speaker saaf होगा और आपके phone की aawaz बढ़ेगी।

Speaker cleaner app sound से mobile ki awaz kaise badaye?

Mobile ka speaker kaise saaf kare
Mobile Speaker cleaner
  1. सबसे पहले अपने mobile में “speaker cleaner” आपको इंस्टॉल कर ले।
  2. स्पीकर क्लीनर ऐप को ओपन करें और इसमें CLEAN SPEAKER के button पर क्लिक कीजिए।
  3. अब आपके फोन से एक आवाज निकलेगी इसको निकलते रहने।
  4. अब आपके मोबाइल का स्पीकर इस speaker clean karne wali sound से साफ हो जाएगा।

दोस्तों उम्मीद है आपको यह हमारी पोस्ट पसंद आई होगी और आपने इस पोस्ट में जाना कि मोबाइल के स्पीकर की आवाज दुगनी कैसे की जाती है। मोबाइल की स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाई जाती है ( how to increase mobile volume )यह आपने इस पोस्ट में जाना है तो ऐसी ही मजेदार पोस्ट और टेक्निकल ट्रिक और टिप्स के लिए हमें फॉलो करें। और एक कमेंट जरूर करना। धन्यवाद।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This