यदि आप Call forwarding के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं की Call forwarding कैसे करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में हम आपको call forwarding kaise kiya jata hai इसके बारे में step by step जानकारी देने वाले हैं यदि आप यह जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको अच्छे से इसके बारे में समझ आ सके।
Mobile se call forwarding kaise hataye ya lagaye
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारा मोबाइल कभी स्विच ऑफ हो जाता है या हम कोई ऐसी जगह पर पहुंच जाते हैं जहां उस सिम का नेटवर्क ना आता हो तो हमें बात करने में बहुत परेशानी होती है आज की पोस्ट में मै आपको इसी समस्या के निवारण के लिए जानकारी देने वाले हैं कि आप Call forwarding kaise kar skte hain तथा जिस नंबर पर आपका मोबाइल चालू है matlab जिसमें नेटवर्क आ रहा है उस पर कॉल कैसे ले सकते हैं।
Call forward तथा Call divert क्या है
आजकल देखा जाए तो लगभग हर एक आदमी के पास कोई जरूर फोन होता है चाहे वह फोन स्मार्टफोन हो या कोई सिंपल फोन हो लेकिन क्या आपको उसमें एक बहुत ही उपयोगी feature मालूम है यदि नहीं मालूम तो हम आपको बताते हैं वह feature है Call forward या Call divert जिसके द्वारा आप आसानी से अपने किसी एक नंबर का कॉल किसी एक नंबर पर आसानी से ले सकते हैं
आइए हम आपको ऐसे उदाहरण द्वारा समझाते हैं।
मान लीजिए आपके पास दो phone है phone A और phone B एक दिन आपके phone A के साथ कुछ ऐसी स्थिति आ गयी मान लीजिए आपका फ़ोन नेटवर्क एरिया से बाहर हो गया या आपका फोन स्विच ऑफ हो गया या आप अपने साथ phone B को ही साथ लिए हैं और आप चाहते हैं कि phone A का कॉल भी आपके phone B पर आए तो आप इसे आसानी पूर्वक कर सकते हैं Call forward feature के द्वारा
तो आइए दोस्तों हम आपको इसके बारे में step by step जानकारी देते हैं।
फॉरवर्डिंग | कॉल फॉरवर्डिंग चालू करने के लिए | कॉल फॉरवर्डिंग स्टेटस देखने के लिए | कॉल फॉरवर्डिंग डीएक्टिवेट करने के लिए |
---|---|---|---|
यदि आपका फोन चालू है तभी आप कॉल फॉरवर्डिंग करना चाहते हैं तो | *21*(फोन नंबर)# | *#21# | ##21# |
यदि आपका फोन बिजी हो मतलब आप किसी से बात कर रहे हो तब चाहते हैं कि दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड हो जाए तो | *67*(फोन नंबर)# | *#67# | ##67# |
यदि आपका फोन आउट ऑफ कवरेज है मतलब आपके फोन में नेटवर्क ना आ रहा हो तब आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो | *62*(फोन नंबर)# | *#62# | ##62# |
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुई या पोस्ट “Call forwarding कैसे करें” आपको पसंद आई होगी तथा इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली होगी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके तथा कोई भी समस्या आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं