Prepaid or postpaid kya hota hai? नमस्कार दोस्तों यदि आप इंटरनेट पर यह जानकारी ढूंढ रहे हैं कि Prepaid or postpaid me kya antar hai? तथा Prepaid sim kya hota hai? तथा postpaid sim kya hota hai? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं prepaid postpaid me kya antar hota hai तो आईये बिना समय गवाएं आपको इसके बारे में बताते हैं।😊
इंडिया में दो प्रकार के सिम कार्ड उपयोग में लिए जाते हैं एक है Prepaid sim card और दूसरा है postpaid sim card यह देखने में तो बिल्कुल सेम सिम कार्ड लगते हैं लेकिन इन दोनों में फर्क बहुत होता है तो आइए हम आपको एक कॉलम में Prepaid kya hai? तथा एक कॉलम में postpaid kya hai? इसके बारे में आपको बताते हैं ताकि आपको अच्छे से समझ में आ जाये।
Prepaid sim क्या है?
प्रीपेड सिम कार्ड में आपको सबसे पहले रिचार्ज करवाना होता है उसके बाद ही आपको उस रिचार्ज प्लान का लाभ मिल सकता है
- प्रीपेड सिम आपका बैलेंस समाप्त हो जाने पर आप किसी को भी कॉलर मैसेज नहीं कर सकता
- प्रीपेड सिम में आपको प्लान की एक सीमा मिलती है उस सीमा के अंदर है आप काम कर सकते हैं मतलब यदि आपने 1gb/day का रिचार्ज कराया है तो आप उतना ही लाभ ले पाएंगे उससे ज्यादा नहीं ले पाएंगे।
- प्रीपेड सिम का पेमेंट करने के लिए आपको किस क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं होती
- प्रीपेड सिम आम आमियों के लिए एक अच्छा सिम क्योंकि उनके लिए इसी sim में सस्ते प्लान में मिल जाएंगे
postpaid sim क्या है?
- पोस्टपेड सिम में आपको सबसे पहले कॉल इन्टरनेट जैसी सुविधाओ का लाभ लेना होता है उसके बाद जितना आपका बिल आता है उसे पे करना होता है
- पोस्टपेड सिम में बैलेंस समाप्त होने का डर नहीं रहता आप जितना यूज़ करते है उसका मंथली बिल भरना होता है
- पोस्टपेड सिम में प्लान की सीमा नहीं होती है।
- पोस्टपेड सिम का पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होती है
- पोस्टपेड सिम आम आदमियों के लिए यूज़ करने लायक सिम नहीं है यह सिर्फ बिजनेस मैन को यूज़ करने लायक है क्योंकि इनको बार-बार call करना और इंटरनेट का ज्यादा उपयोग करना होता है।
अंतिम शब्द
आशा करता हूं कि हमार हमारे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट “Prepaid और postpaid में क्या अंतर है” आपको पसंद आई होगी कुछ तथा इसमें आपको सुरु से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली होगी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर करें तथा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर दे।