Upstox क्या है ?? Upstox में demat & trading account कैसे बनाएं?
नमस्कार दोस्तों technical pariwar में आपका फिर से स्वागत है। दोस्तों अपने बहुत बार किसी ने किसी से या यूट्यूब पर upstox के बारे में देखा ओर सुना होगा। या फिर आपने बहुत से लोगों को यह कहते हुए भी सुना होगा कि upstox से मैंने लाखों रुपए कमाए। और आपके मन में भी यह ख्याल आया होगा कि आखिरकार यह upstox क्या है?? Upstox में अपना account कैसे बना सकता हूं ?? क्या मुझे upstox में इन्वेस्ट करना चाहिए ?? Upstox से लाखो रुपए कैसे कमाए ?? तो आज में आपको upstox के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाली हूं। की upstox क्या है?? और क्या upstox में invest करना सुरक्षित हैं?
Upstox kya hai? How to open an account in upstox?
Upstox एक free trading platform होता है जहां पर आप मोबाइल ऐप के माध्यम से बहुत ही आसानी से व्यापार कर सकते हैं। यह शेयर मार्केट में निवेश करने वह शेयर मार्केट में व्यापार करने के लिए सबसे अच्छा उत्तम ऐप है।
Upstox app की सहायता से आप स्टॉक मार्केट के अंदर ट्रेडिंग कर सकते हैं। शेयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों आज के टाइम में हर एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है और जो भी उसकी इनकम होती है उसको वह एक ऐसी जगह इन्वेस्ट भी करना चाहता है ताकि उस पैसे का अच्छे से अच्छा इस्तेमाल हो सके और उस पैसे को और अधिक बढ़ा कर या इन्वेस्ट करके अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सके।
आजकल स्टॉक मार्केट के अंदर निवेश करना बहुत ही आसान हो गया है तथा इसकी सहायता से पैसा कमाना भी हम बहुत ही आसान हो गया है लोग नौकरी के साथ-साथ अपने बचत का कुछ प्रतिशत share के अंदर निवेश करके बहुत ही अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं और इसके साथ ही आप अपनी financial condition को और भी मजबूत बना सकते हैं।
किसी भी mutual fund या stock market के लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या होता है?
किसी भी म्यूच्यूअल फंड या स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे पहले एक demat account होना बहुत जरूरी होता है बिना किसी डिमैट अकाउंट के आप किसी भी म्यूचल फंड में या फिर स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं कर सकते।
Demat account Kya hota hai?
जब कभी भी हम शेयर मार्केट में शेयर खरीदना या बेचना चाहते हैं या उसके अंदर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें एक अकाउंट की जरूरत पड़ती है यह कोई saving account या currant account नहीं होता इसके लिए एक अलग से अकाउंट की जरूरत पड़ती है जिसे हम आम भाषा में Demat account कहते है ।
Demat account एक विशेष प्रकार का Account होता है। जिसे share market मैं शेयर को खरीदने बेचने के लिए उपयोग किया जाता है।
अभी हां पर मैं आपको अब Upstox के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाली हूं step by step
चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि आखिरकार Upstox क्या होता है??
Upstox: demat account opening free
Upstox एक स्टॉक trending प्लेटफॉर्म है ।जहां पर आप बहुत ही आसानी से share market, mutul fund और sip आदि कई शायरो में बहुत ही आसानी से निवेश कर सकते हैं। पिछले 15 से 20 वर्षों में जो व्यक्ति शेयर मार्केट में निवेश करना चाहता है उसको Upstox एक नया trading platform प्रदान कर रहा है ।और आज यह 200 बड़े-बड़े stock broker में से Upstox की गिनती होती है। अब तक भारत की सबसे प्रमुख brokarege कंपनी में से एक है।
Upstox से share market निवेश करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के लैपटॉप की जरूरत या फिर किसी अदर डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ती आप मात्र मोबाइल के सहायता से भी अशोक की सहायता से बहुत ही आसानी से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं। Upstox एक mobile application होती हैं। सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपने शहरों को खरीद सकते हैं बेच सकते हैं आज के समय में लगभग 70,00,000 से ज्यादा लोग Upstox app का इस्तमाल करते हैं।
Upstox app के फायदे (upstox account opening benefits) :-
- Upstox एक विश्वसनीय ऐप है। जब कभी भी हम किसी भी ऐप में इन्वेस्ट करते हैं तो हमें सबसे बड़ा डर यह होता है कि कहीं वह fake तो नहीं।
- Upstox Play Store पर सबसे अधिक Rating और review वाला ऐप है।
- Upstox में बहुत ही आसानी से mutul fund और digital gold खरीद व बेच सकते हैं।
- Refer and earn करके भी बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
- SIP mutual fund मैं भी बहुत आसानी से आप इन्वेस्ट कर सकते हैं।
upstox में demat & trading account कैसे बनाएं??
upstox में demat & trading account बनाने के लिए सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि हमें कौन-कौन से document की ज़रूरत पड़ेगी??
Document:-
जब कभी भी हम online demat trading account बनाते हैं तो हमें बहुत ही कम दस्तावेज की आवश्यकता होती है। इसके लिए हमें केवल 3 प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।
- Pan card
- Bank details
- Aadhar card
upstox Account create process
सबसे पहले अपने pan card, aadhar card और bank details को अपने पास रखें।
#1: install app upstox app from Play Store and click create an account in upstox
Create a new account पर क्लिक करें। और मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करें। Sand OTP पर क्लिक करके।
#2: E-mail verification for demat account
आपके द्वारा #1 में दी गयी ईमेल को वेरिफाइ करे इसके लिए आपके ईमेल पर एक ओटीपी आएगा जिसको इस एप्प में इंटर करने पर वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा
#3: Enter your PAN detail
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहां पर आपको अपना पैन कार्ड और अपनी other details भरनी है
#4: Enter about yourself
next के बटन पर click करके other details भरे। यदि अभी आपके पास पहले से कोई trading experience है तो वह भी आप यहां पर भर सकते हैं इसके बाद में अपने पिता का नाम और उनका व्यवसाय सिलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
#4: verify your adhar card
अब आपको अपना आधार कार्ड के को वेरीफाई करना है ये Digilocker की मदद से किया जाएगा। ये वेरिफिकेशन तभी हो सकता है यदी आपने मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो और ओटीपी आ सके आपके नम्बर पर।
अब आपको अपने बैंक की details भरनी होगी जिसमें आपको अपना account name, IFSC code, bank account number आदि भरे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
#5:- add digital signature
उसके बाद आपको ऑनलाइन digital signature के लिए पेज डाउनलोड करना होता है। अब आपको add signature मैं क्लिक कर अपने signature को अपलोड करने होते हैं । यदि आप upstox के साथ digital locker कनेक्ट करना चाहते हैं तो digital locker बटन पर क्लिक करें।
#6:-add information in digital locker
इसके बाद यदि आप digital locker में सारी जानकारियां addbकरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको allow पर क्लिक करना है और इसके अलावा आप इस step को skip भी कर सकते हैं
#8:- add name personal current address with proof
अब यहां पर आपको अपनी personal information जैसे :- , name personal current address आदी की
Detail देनी है। साथ ही आपको अपना निवास प्रमाण पत्र की फोटो भी अपलोड करनी होती है।
#9:- upload PAN card
आपको अपना pan card अपलोड करना है इसके साथ ही अपनी ईमेल आईडी से वेरीफाइड करना है।
#10:- click brokerage plan
अब आपको broker plan के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसमें आपको प्लान और भुगतान विधि को सिलेक्ट करना है और subbmit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
यह लीजिए दोस्तों इस प्रकार आपका स्टेप बाय स्टेप Upstox में अपना डिमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है।
दोस्तों आज के ब्लॉक में हमने जाना कि upstox क्या है?? Upstox के क्या फायदे हैं और upstox में demat और trading account कैसे बनाएं??
की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि आप किस प्रकार से upstox में trading कर सकते हैं।
How to create account on upstox app