मोबाइल में फेसबुक से पैसे कमाये? mobile se facebook page group banakar paise kaise kamaye

दोस्तों आज के जमाने कौन व्यक्ति face book ka इस्तेमाल  नहीं करता होगा। अर्थात सभी व्यक्ति facebook का इस्तेमाल करते हैं परंतु ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल केवल पोस्ट को देखने वह अपने मित्रों से चैटिंग करने में करते हैं क्या आप जानते हैं आप अपने फेसबुक की सहायता से भी हजारों रुपए कमा सकते हैं। आपने बहुत बार अपने दोस्तों को भी कहते हुए सुना होगा कि वह फेसबुक के जरिए पैसे कमाते हैं और आपके मन में भी सवाल आया होगा कि आखिरकार facebook से पैसे कैसे कमाते हैं?? या फिर दोस्तो  आपने भी बहुत बार  इंटरनेट पर सर्च किया होगा कि facebook से पैसे कैसे कमाए, facebook से पैसे कमाने का तरीका, facebook से पैसे कैसे कमाते हैं।
 
तो आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि किस प्रकार आप internet व Facebook की सहायता से किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं। , Facebook से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौन सा होता है। Facebook से पैसे कैसे कमा सकते हैं।, Facebook page से पैसा कैसे कमाए, facebook 

group की सहायता से पैसे कैसे कमाए।

( Facebook से pesse कमाने के बेस्ट तरीका)

दोस्तों यदि आप भी फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर मैं आपको बहुत ही बेस्ट तरीके बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप facebook से पैसे कमा सकते हैं। 
 
यहां पर हम आपको facebook से पैसा कमाने के 5 प्रभावी तरीकों के बारे में बताने वाली हूं।
 
 (1)Face book watch program :-  facebook page se paise kmane ke liye हाल ही में फेसबुक ने अपनी तरफ से एक ऑफिशियल रूप में एक प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसका नाम है facebook watch और इसकी सहायता से बहुत ही आसानी से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।
 
अब आप लोग सोच रहे होंगे कि fb watch क्या है?? 

#1 Facebook watch kya hai

Facebook watch फेसबुक का ही एक प्रोग्राम होता है जो हाल ही में फेसबुक की तरफ से लांच किया गया है आप एक पेज बनाना पड़ता है जिसे Facebook page बोलते हैं। इसके बाद में वहां पर आपको video  को upload करना पड़ता है और अपने पेज को मोनेटाइज करवाना पड़ता है। जब हमारा पेज मोनेटाइज हो जाता है तो तब आपके fb page में विज्ञापन चलेंगे ओर इनसे फेसबुक वाच aapko aapke facebook page ke video ads ke paise aapko deta hai.
Paise kaise kamaye

#2 Facebook पर sponserd post डाल कर पैसे कमाए 

 
• Facebook पर sponserd post डाल कर पैसे कमाने के लिए आपके Facebook page पर अच्छे खासे  follower होने चाहिए। 
 

Follower kese badhaye:- 

फेसबुक पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको उस page पर कंटिन्यू पोस्ट डालते जाना है। और उससे ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करना है जितने बड़े ग्रुप में आप पोस्ट को शेयर करते हैं उतना ही लोग आपके पेज को फॉलो करते हैं।
 

Facebook page से पैसे कैसे कमाए??

जब आपके Facebook page पर डाले गए आर्टिकल में ज्यादा से ज्यादा views  आते हैं और लोग उनको पसंद करते हैं। तो आपका page  धीरे-धीरे पॉपुलर होने लगता है। और वह बड़ी-बड़ी कंपनियों और ब्रांड की नजर में आने लगता है। 
फिर वह कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपसे contact करती है और आपको उनकी प्रोडक्ट की प्रमोशन के अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।

 

Facebook page se paise kaise kamaye

 

 
दोस्तों आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छे खासे facebook se pesse  कमा सकते हैं।
 

#3 Facebook market place से पैसे कैसे कमाए??

दोस्तों हाल ही में फेसबुक ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए तथा इनकम सोर्स को बढ़ाने के लिए नया  फीचर लॉन्च किया है । जिसे marketplace  के नाम से जानते हैं। 
यदि आप कोई Reseller  , buisness man ,house wife बैठे-बैठे कोई कार्य करना चाहते हैं या फिर इंटरनेट पर फेसबुक की सहायता से अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करके पैसा कमाना चाहते हैं उनके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आपको फेसबुक में ऊपर की तरफ मार्केटप्लेस का ऑप्शन दिखाई देता है । क्लिक करके आप अपने प्रोडक्ट की फोटो को उसकी रेट के साथ अपलोड कर देते हैं। उसके बाद में फेसबुक मार्केटप्लेस उसे दूर-दूर तक लोगों तक पहुंचाने में आपकी सहायता करता है। के पास ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर आने लग जाते हैं और आप facebook se pesse अच्छे कमा लेते हैं।
 

#4 Facebook account ko बेचकर पैसे कैसे कमाते है??

 
आजकल हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसके facebook  अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा follower हो ।
इसके कारण लोग ज्यादा से ज्यादा follower बढ़ाना चाहते हैं। किसी व्यक्ति के Facebook account पर जितने ज्यादा follower होते हैं उससे उसकी popularty तो होती ही होती है इसके साथ-साथ यदि आपका फेसबुक अकाउंट बहुत पुराना है तो वह facebook  के नजर में आता है और फेसबुक उसे बहुत ज्यादा अहमियत देता है इसके साथ साथ ही यदि आपके follower लिस्ट और आपके friends  ज्यादा होते हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनियां उन्हें खरीदने में भी काफी interasted  होती है और वह आपको आपकी फेसबुक अकाउंट के बदले में अच्छा-खासा पैसा देती है तो दोस्तों आप फेसबुक पर अपने follower, friend बढ़ाकर  Facebook se paise कमा सकते हैं।
 

#5 Facebook group se paise kaise kamaye:- 

Facebook group banakar paise kaise kamaye jate hain
दोस्तों यदि आप facebook se pesse  कमाना चाहते हैं तो आप फेसबुक पर एक बड़ा Facebook group बनाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको कम से कम 100000 है उससे भी ज्यादा मेंबर्स का एक ग्रुप बनाना होगा।
और उस ग्रुप में आप एक एक्टिव मेंबर होने चाहिए उसमें आपको रेगुलर पोस्ट करते रहना चाहिए ताकि उसमें ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट आ सके।
शुरुआत के अंदर आपको अपने ग्रुप को पब्लिक रखना होगा ताकि हर एक व्यक्ति उसके अंदर बहुत आसानी से पोस्ट कर सके इसके बाद में आप इसे paid group  बना सकते हैं। बाद में जो भी व्यक्ति आपकी ग्रुप के अंदर पोस्ट करने में इंटरेस्टेड होगा उससे आप अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं इसके साथ साथी आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों यह फेसबुक से पैसा कमाने का सबसे आसान और बेस्ट तरीका है।
 
दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर मैंने आपके सारे प्रश्नों के जवाब जैसे Facebook से पैसे कैसे कमाए, facebook page से पैसे कैसे कमाए, facebook से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके अभी के बारे में आपको बताया है आशा करती हूं आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा। जहां पर मैंने facebook से पैसे कमाने के बारे में संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This