मोबाइल से cartoon वीडियो बनाने वाला कौनसा app है?

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपने यूट्यूब के ऊपर बहुत सारे कार्टून वीडियो देखे होंगे। उन्हें देखकर आपके मन में भी यह ख्याल आया होगा कि यह वीडियो कैसे बनाते हैं काश मैं भी ऐसे वीडियो बना पाता। इसलिए दोस्तों यदि आप भी उसी प्रकार के कार्टून वीडियो बनाना चाहते हैं या फिर यूट्यूब पर अपना चैनल स्टार्ट करना चाहते हैं तो आज कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। आज के पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि आप किस प्रकार से कार्टून वीडियो बना सकते हैं।
मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं??

कार्टून वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा और बेहतरीन ऐप कौन सा है??

क्या हम मोबाइल से भी मूवी जैसा वीडियो बना सकते हैं??
सबसे पहले अपने मोबाइल में twincraft  ऐप डाउनलोड कर ले आपको नीचे लिंक भी दिया गया है।
Cartoon video banane wala app Download kare
अपने कंट्री का नाम, अपनी लैंग्वेज, मेल है या फीमेल आदि इंफॉर्मेशन डालकर रजिस्ट्रेशन करले।
यहां पर आपको 1 प्लस का बटन ( +)दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करें।
लेफ्ट की तरफ एक एरो का बटन होगा उस बटन पर क्लिक करें। एरो के बटन में आपको बैकग्राउंड, करैक्टर, एड ऑडियो, टेक्स्ट आदि के ऑप्शन दिखाई देंगे।
Back ground-आप अपने वीडियो में किसी भी प्रकार का बैकग्राउंड लगा सकते हैं।
Charcter – इस बटन की सहायता से अपने वीडियो में करैक्टर लगा सकते हैं।
 
Add music- इस बटन की सहायता से आप किसी भी प्रकार की cartoon funny voice लगा सकते हैं।
Text– किसी भी प्रकार का टैक्सट डाल सकते हैं।
Character settings -आप किसी भी करैक्टर को उसके आगे के एरो बटन की सहायता से बहुत ही आसानी से मूव कर सकते हैं।
करैक्टर के चेहरे पर क्लिक करके उसका मूड डिसाइड कर सकते हैं।
शरीर के अन्य अंगों पर क्लिक करके उनको मोमेंट करा सकते हैं।
Insert voice– करैक्टर में वॉइस डालने के लिए उसके ऊपर एक वॉइस का सिंबल दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। और आवाज को रिकॉर्ड करें। इसके बाद एड फ्रेम पर क्लिक करके दूसरे कलेक्टर की वॉइस को रिकॉर्ड करें।
इस प्रकार आप चाहे जितनी लेयर बनाकर वॉइस को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इस वीडियो को अपनी गैलरी में सेव करने के लिए export बटन पर क्लिक करें। आप चाहे तो इस वीडियो को शेयर नहीं कर सकते है।
आशा करता हूं ।दोस्तों आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा। इससे रिलेटेड वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे चैनल पर जाकर बहुत ही आसानी से वीडियो देख सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप इसका वीडियो आसानी से देख सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This