Repido bike क्या हैं ?
रेपिडो बाइक के बारे में आपने सुना ही होगा या आप इस पर कभी Ride भी की होगी। रेपिडो बाइक एक अप्प हैं जिससे कोई भी व्यक्ति अपने ही शहर एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए एप्प पर राइड बुक करते हैं तो उस व्यक्ति के पास कुछ ही मिनट में बाइक आएगी और वो बाइक आपको जिस जगह जाना हैं वंहा छोड़ देगी जैसे हम ऑटो बुक करते हैं, लेकिन ओटो वाले ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं और ओटो बुकिंग के लिए एक दूसरी जगह घूम कर ऑटो ढूंढ़ना पड़ता हैं ऐसी परेशानिया ऑनलाइन कैब में नहीं होती हैं और रेपिडो भी ऐसा ही हैं इसलिए लोग इसको सुरक्षित और सस्ता समझते हैं।
सीधी सी भाषा में समझाउ तो रेपिडो एक ऑनलाइन टैक्सी बाइक हैं
Repido bike में काम क्या करना पड़ेगा?
रेपिडो बाइक में काम करके आप माहिने का 15,000 रुपय से 30,000 रुपय तक आसानी से कमा सकते हैं यंहा आपको बाइक चलना होता हैं और कोई राइड बुकिंग आने पर उस कस्टमर को उसकी ड्रॉप लोकेशन पर ड्रॉप करना होता हैं और रेपिडो कम्पनी आपको 1km के 7 रूपए मिलते हैं
जैसे मान लो आपने पुरे दिन भर में सभी बुकिंग को मिलाकर 80 किलोमीटर पूरा करते हो तो आपको कम्पनी 560 रूपय देगी और आपको कुछ बोनस भी देती हैं मान लो 100 रूपय बोनस के हैं जिन में से 2 लीटर पेट्रोल लग गया यानि 140 रूपय तो भी हमारे पास 520 रुपये की बचत होती हैं
रेपिडो बाइक में काम करने के लिए क्या क्या चाहिए?
- एक बाइक
- बाइक की आरसी (RC)
- बाइक इन्सुरेंस
- आपका लइसेंस दुपहिया वहांन का
- बैंक पासबुक
- एक एंड्राइड मोबाइल
- पैनकार्ड (PAN CARD)
- पुलिस वेरिफिकेशन