गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स photo se video with lyrics and song

गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स photo se video with lyrics and song
Photo se video kaise banaye with song Or lyrics
नमस्कार दोस्तों, 
टेक्निकल परिवार के इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। दोस्तों हर बार की तरह हम आपके लिए एक बहुत ही अच्छी पोस्ट लेकर आए हैं। इस पोस्ट में हम सीखेंगे की हमारी 2-3 या कुछ फोटो मिलाकर एक ऐसी वीडियो बनाएंगे जिसमें सॉन्ग चलेगा और उस सॉन्ग के साथ में लिरिक्स भी लिखकर आएगी जो काफी सुंदर दिखने में होगी, और आपका वीडियो आप स्टेटस में भी लगा सकते हैं। आप चाहो तो फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टा कहीं पर भी स्टेटस अपनी इन फोटो से बनाए हुए वीडियो की लगा सकते हैं । 
 

Photos Se Video Kaise Banaye? Photo Se Video Kaise Banaye Song Ke Sath lyrics ke sath

 दो तीन फोटो मिलाकर किस तरीके से सॉन्ग के साथ में वीडियो बनाएं और साथ में लिरिक्स भी वीडियो में font-style से लिखी हुई आए।  आइए जान लेते हैं नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है। 
 

 

  •  यदि आपके पास एंड्राइड फोन है तो प्ले स्टोर नाम का ऐप खोलें और यहां पर सर्च करें “Lyrical photo status”
  •  अब आपको ऊपर एक ऐप दिखेगा उसको डाउनलोड करना है जिसका logo आप नीचे फोटो में देख सकते हैं डाउनलोड होने के बाद इस ऐप को ओपन करे । 
गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स photo se video with lyrics and song
Photo se video status banaye? 
  • इस ऐप को ओपन करने के बाद आपको यहां पर बहुत सारे वीडियो बनाने के लिए सैंपल मिले होंगे और यहां पर बहुत सारी कैटेगरी है : जैसे बर्थडे, वैलेंटाइन डे,लव, सैड बहुत सारी कैटेगरी है जिनको सेलेक्ट करके उन सॉन्ग के साथ में आपसी जो अपनी फोटो से बना सकते हैं।
गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स photo se video with lyrics and song
Photos se video status kaise banaye
  • अब आपको एक create बटन मिला होगा उसको दबाइए । 
  • अब नीचे आपको कुछ फोटो सेलेक्ट करने को बोला जाएगा, आप +प्लस के बटन पर क्लिक करके एक-एक फोटो सेलेक्ट कर ले और done कर दे । 
  •  फोटो सेलेक्ट हो जाने के बाद आप export पर दबाए अब आपका video status तैयार हो जाएगा और आप इसे स्टेटस में लगा सकते हैं। 
दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपको यह जानकारी मिली होगी कि किस तरीके से मोबाइल से सिर्फ फोटो को मिलाकर स्टेटस कैसे बनाएं
फोटो से वीडियो स्टेटस कैसे बनाएं इसके लिए बहुत सारी एप्लीकेशन यानी मोबाइल ऐप है जिनमें से मैंने एक के बारे में आपको यहां बता दिया है और भी है आप लिरिक्स स्टेटस वीडियो मेकर डालकर प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते हैं जो आपको पसंद आए वह ऐप भी आप इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

 

Lyrical.ly – Lyrical Video Status Maker

Lyrical Photo Video Maker with Music: Status Video

 

 

 कुछ एंड्राइड मोबाइल की ऐप की लिंक मैं नीचे दे रहा हूं यहां से आप क्लिक करके अपनी फोटो से वीडियो स्टेटस बनाने वाली ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। 
 
 
दोस्तों अगर पोस्ट पसंद आई तो प्लीज  कमेंट में हमें जरूर बताएं। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This