नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है बहुत बार आपने देखा होगा कि बड़ी-बड़ी फिल्में और videos में, एक फोटो को ही वीडियो में बदल दिया जाता है और उस वीडियो में ऐसा लगता है कि जैसे वह फोटो से बनाया हुआ वीडियो एक रियल वीडियो हो। आजकल कुछ भी पॉसिबल हो सकता है, यदि आप कोशिश करें।
इसी तरीके से मैं यहां पर बता रहा हूं कि आप एक फोटो में जान डालकर वीडियो कैसे बना सकते हैं । मेरा मतलब यहां पर यह है कि जैसे कि आपके दोस्त की कोई एक फोटो है। और उसी फोटो को लेकर आप अपने ही मोबाइल से एक ऐसी वीडियो बनाएंगे जिसमें ऐसा लगेगा कि जैसे फोटो में उपस्थित लड़का या व्यक्ति बोल रहा हो। वह एकदम रियल लगेगा।
photo se video banane ka tarika? फोटो से वीडियो बनाने का तरीका?
एक फोटो से चेहरा लेकर उसका एक रियल जैसा वीडियो बनाना थोड़ा एनिमेशन का काम होता है और यह एनिमेशन करना मुश्किल होता है। लेकिन आजकल इतने स्ट्रांग टेक्नोलॉजी के कारण सब कुछ आसान हो चुका है इसलिए आप अपने मोबाइल पर सिर्फ एक फोटो को सेलेक्ट करें जिसमें किसी व्यक्ति का चेहरा हो। और उसी फोटो से आप एक ऐसे वीडियो तैयार कर पाएंगे जिसमें ऐसा लगेगा कि जैसे वह फोटो वाला व्यक्ति बोल रहा है हिल रहा है। और एकदम रियल जैसा लगेगा। इसके लिए मोबाइल प्ले स्टोर पर बहुत सारी mobile app अवेलेबल है जिनका यूज़ करके एक क्लिक में फोटो से वीडियो बना सकते हैं।
फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड APK (photo se video banane wala app)
दोस्तों ऐसी एप्लीकेशन आपको बहुत सारी मिल जाएंगी जिसमें फोटो से वीडियो कैसे बनाएं? यह आसानी से कर सकते हैं। यहां पर मैं आपको नीचे एक ऐसी एप बता रहा हूं जिसकी मदद से बहुत ही आसानी से फोटो से वीडियो बना सकते हैं।
- सबसे पहले play store पर जाए और “ SpeakPic” सर्च करे ओर इस app को डाउनलोड करे।
- अब इस app को open करे और यंहा आपको type some text.. वाले बॉक्स में वो लिखना हैं जो आप चाहते हो कि वीडियो में वो फ़ोटो बोले।
- आप चाहो तो mic के आइकन पर क्लिक करके वौइस् खुद भी रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसको वीडियो में फ़ोटो बोलेगी
- अब आपको Add Face पर क्लिक करके gallery के बटन पर जाना हैं और वो फ़ोटो सेलेक्ट करे जिसमे कोई व्यक्ति का face/ चेहरा हो।
- अब प्ले का बटन क्लिक करोगे तो आपको पता चलेगा कि ये फोटो वाले इन्शान में जान आगयी हैं और अब ये फोटो नही एक video जैसे लग रही हैं।
दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताएं और इसी तरीके के सुझाव और ट्रिक टिप्स के लिए मुझे यहां पर फॉलो करें।
Hi