Pdf kaise banaye mobile se bina app ke? How to create PDF using mobile
नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। टेक्निकल परिवार आपके लिए हमेशा ऐसी पोस्ट लेकर आता रहता है। जो आपके लिए काफी फायदेमंद है।और इसके साथ ही आपको उस विषय से संबंधित वीडियो भी मिल जाते हैं इसके कारण आप किसी भी टेक्निकल पोस्ट को आसानी से समझ सकते है। हमारी टेक्निकल वीडियो देखने के लिए टेक्निकल परिवार को सब्सक्राइब करे और नोटिफिकेशन बेल को दबाएं।
आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि किस प्रकार से आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए पीडीएफ कैसे बना सकते हैं,पीडीएफ क्या होती है।
आज की आधुनिक दुनिया में प्रत्येक कार्य इंटरनेट पर मोबाइल के माध्यम से किए जाते हैं चाहे शॉपिंग हो, मनोरंजन हो ,किसी को संदेश भेजना हो ,या देश विदेश की खबरें जाना नहीं हो।परंतु दोस्तों केवल इंटरनेट इन्ही तक सीमित नहीं रह गया है ।आजकल व्यापार और शिक्षा ने भी इंटरनेट के जरिए काफी प्रगति कर ली है। इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा और व्यापार में काफी तरक्की हुई है। ऐसे में चाहे कस्टमर को प्रोडक्ट की फोटो की लिस्ट बनाकर भेजना हो या स्कूल में नोट्स बनाकर भेजने हो इसमें पीडीएफ फाइल का बहुत बड़ा योगदान होता है। पीडीएफ फाइल की सहायता से हम बहुत सारी इमेजेस या नोटस को एक ही डॉक्यूमेंट फाइल बना कर बहुत ही आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर भेज सकते हैं।
Bina mobile app ke smartphone par PDF kaise banaye?
सबसे पहले प्ले स्टोर से ड्राइव को डाउनलोड करें किसी किसी के फोन में यह पहले से डाउनलोड हुआ मिल जाता है। इसलिए google drive download करने की जरूरत नही होगी।
Drive को खोलें ,यहां पर आपको नीचे की तरफ एक प्लस(+) का निशान दिखाई देगा। उस प्लस (+) के निशान पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे उसमें से आपको स्कैन (scan) बटन को सिलेक्ट करना है।
स्कैन बटन को सिलेक्ट करने के बाद आपके पास कैमरा और picsart ऑप्शन आएंगे, कैमरे के ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
अब आपको उस इमेज की फोटो खींचनी है जिसकी आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं। फोटो खींचने के बाद में राइट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यदि आप इसमें और फोटो को जोड़ना चाहते हैं तो आपको नीचे की लेफ्ट की तरफ(+) का निशान दिखाई देगा। (+) क्लिक करके आप जितनी चाहे उतनी इमेज को जोड़ सकते हैं।
इमेज को जोड़ने के बाद राइट के ऑप्शन पर क्लिक करें और अब आपको उस नाम को लिखना है जिस नाम से फाइल को सेव करना चाहते हैं।
दूसरी लाइन में आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है।
आपको वह फोल्डर सिलेक्ट करना है जिसमें आप अपनी पीडीएफ फाइल को सेव करना चाहते हैं। और अंत में सेव के बटन पर क्लिक करें।
आप सेव की हुई पीडीएफ को उस फोल्डर में जाकर देख सकते हैं जिसमे आपने पीडीएफ को सेव किया है।
यदि आप सेव की हुई पीडीएफ फाइल को शेयर करना चाहते हैं। तो आपको google drive open करे और सेलेक्ट किया हुआ folder open करे
पीडीएफ फाइल के राइट में 3 डॉट दिखाई देंगे। उसको सिलेक्ट करके सेंड टू कॉपी को सिलेक्ट करके आप किसी भी पीडीएफ फाइल को कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं।
आशा करता हु ।आपको मेरा यह ब्लॉक पसंद आया होगा मेरे ब्लॉक से संबंधित आपकी कोई भी प्रश्र है तो आप हमें कमेंट में जरूर से लिखें
Qutions and answer related PDF File
PDF file क्या है ?? यह क्या काम आती है? What is PDF Document??
पीडीएफ एक प्रकार की डॉक्यूमेंट फाइल होती है। जिसकी सहायता से हम किसी भी प्रकार के फाइल को रीडेबल फाइल बनाकर आसानी से पढ़ सकते हैं । पीडीएफ फाइल की सहायता से word ,PowerPoint ,Excel ,image अन्य किसी भी प्रकार की फाइल को आसानी से डॉक्यूमेंट फाइल में बदलकर रीडेबल बना सकते हैं।
पीडीएफ (PDF)फाइल का पूरा नाम क्या है??
पीडीएफ फाइल का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल (portable document file )है।
मोबाइल या कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं?
मोबाइल में कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल बनाने के लिए एप्स, सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।
बिना किसी ऐप की सहायता के मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाएं??
यदि आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के मोबाइल में पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं तो आप ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पीडीएफ बनाने के लिए बेस्ट मोबाइल ऐप कौन सा है?
यदि आप मोबाइल में किसी ऐप की सहायता से पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो पीडीएफ क्रिएटर या वेब 2 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या हम पीडीएफ फाइल को कहीं भी भेज सकते हैं?
पीडीएफ फाइल को कहीं पर भी शेयर किया जा सकता है।
PDF को कहीं पर भी भेजने या पढ़ने के लिए किसी भी आपकी जरूरत है??
पीडीएफ फाइल को बिना किसी ऐप की सहायता के आसानी से दूसरी जगह शेयर किया जा सकता है। बात रही पढ़ने की तो किसी किसी फोन में तो PDF readable यह पहले से डाउनलोड होता है। बहुत ही आसानी से इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
वीडियो देख कर अच्छे से समझ सकते हैं, की पीडीएफ कैसे बनाये मोबाइल से
Thankyou