मोबाइल पर New sim card कैसे चालू करें? आइए इसके बारे में जानते हैं।

Mobile par  New sim card chalu kre ?

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि New sim card chalu kre , sim ka tele-verification kaise kre , bina tele-verification pin ke sim verifi kaise kre इत्यादि के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों जब भी हम मार्केट से कभी भी सिम कार्ड खरीदते हैं और उस सिम कार्ड को अपने मोबाइल में लगाते हैं तो अक्सर देखा जाता है वह sim चालू नहीं होता और बहुत लोग इसी कारण से बहुत परेशान रहते हैं।
तो मैं बता दूं कि जब भी आप अपना सिम कार्ड लेते हैं तो आपको सिम कार्ड का टेली वेरिफिकेशन करवाना पड़ता है जब तक आप अपने सिम का टेली वेरिफिकेशन नहीं करवा लेते तब तक आपका सिम चालू नहीं होगा।

SIM Verification via Adhar Card or biometric/ finger prints

Aajkal sabhi telecom companies SIM card issue krne par verification yani KYC karti hain. Jiska naya tarika or digital tarika live finger print verification hain. Iske liye aapki age 18 se jyada honi chahiye or adhar card ki madad se Sim retailer se fingers se kyc hone par 10 minutes me hi aapka New SIM number activated ho jayega.
यदि आपने live kyc नही कराई ओर आपने photo ओर डॉक्यूमेंट जमा कराया हैं तो 24-48 घंटे का समय लग सकता हैं और उसके बाद नए नम्बर को चालू करने का तरीका इस प्रकार हैं।
यदि आप अपने फोन से घर बैठे अपने sim ka tele verification krwana चाहते हैं तो आप स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोन पर tele verification करवा सकते हैं।
  1. अपने सिम कार्ड को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में डालें और नेटवर्क आने  की प्रतीक्षा करें
  2. नेटवर्क आने के बाद आप 59059  पर कॉल करें
  3. अब आपको  अपना tele-verification पिन डालने को कहा जाएगा ( tele-verification  पिन आपके अल्टरनेट मोबाइल नंबर मिलेगा)
  4. “ मैं आपको बता दूं कि अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर वह होता है जब आप अपना सिम कार्ड खरीदने जाते हैं तो वह आपसे कोई मोबाइल नंबर  मांगता है जो नंबर उस दुकानदार को आप देते हैं उसी नंबर को अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर कहां  जाता है )
  5. tele-verification पिन इंटर करने के बाद आपका सिम tele-verifi हो जाएगा तथा कुछ मिनट के बाद आपका सिम चालू हो जाएगा
यदि आपको tele-verification पिन नहीं मिल रहा है आपके अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर पर तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है
आप इन स्टेप को फॉलो करके  अपना sim card verified कर सकते है
  1. अपने सिम कार्ड को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में डालें और नेटवर्क आने की प्रतीक्षा करें
  2. नेटवर्क आने के बाद आप 59059  पर कॉल करें
  3. कॉल करने के बाद आपसे tele-verification pin मांगा जाएगा आपको उसमें तीन चार बार गलत 5 अंको tele-verification डालना पड़ेगा
  4. गलत tele-verification पिन डालने के बाद  वहां से जवाब आएगा कि आपका पिन गलत है अब आप जिस डॉक्यूमेंट से अपना सिम कार्ड लिया है उस डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करें
  5. यदि आप अपना आधार कार्ड से सिम लिया है तो आधार कार्ड सिलेक्ट करें
  6. अब आपसे कहा जाएगा कि अपने आधार कार्ड का लास्ट 4  नंबर डालें
  7. आपका जन्म वर्ष पूछा जाएगा जो  आपका जन्म वर्ष है उसे  डालें ( जैसे आप का जन्म वर्ष 2000 है तो आप उसमें 2000 इंटर करें)
  8. अब आपका sim tele-verifi हो जाएगा और कुछ मिनट बाद आपका सिम चालू हो  जाएगा
नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तथा इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी मिली होगी
यदि आप कोई यह हमारा पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट का लाभ मिल सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This