Photo पर नाम कैसे लिखें? Image par name kaise likhe?

फोटो पर नाम कैसे लिखे दोस्तों इस समय देखा जाए तो बहुत सारे लोग तरह-तरह की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि जैसे प्लेटफार्म को यूज कर रहे है तथा उस पर अपना फोटो तथा वीडियो शेयर करना है

देखा जाए तो बहुत सारे लोग अपने फोटो पर कुछ लिखे होते हैं ताकि उनका फोटो और भी अट्रैक्टिव दिखने लगे लोगों को ऐसा देखते हुए बहुत लोगों के मन में प्रश्न उठता है क्या हम भी इसे कर सकते हैं? तथा हम इसे कैसे कर सकते हैं? इसके लिए वह इंटरनेट पर यह जानकारी ढूंढने लगते हैं कि हम भी अपने फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें।

फोटो बनाने वाला app- फोटो पर नाम कैसे लिखें

हम play store पर देखें तो फोटो पर नाम लिखने वाला बहुत सारे मिल जाएंगे जिसे यूज़ करके आपने फोटो पर नाम या और कुछ लिख सकते हैं लेकिन आज मैं आपको एक ऐप के बारे में बताने वाला हूं जिसकी रेटिंग भी सही है तथा वह बहुत पॉपुलर ऐप है और उसमें कई के खास फीचर भी आपको मिलेंगे

  1. उस app का नाम text on photo इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो पर आसानी से नाम लिख सकते है इस ऐप की पॉपुलरता ताकि बात करें तो यह ऐप बहुत ही पॉपुलर है जिसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 स्टार है आइए हम इस को कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में आपको step बी step आपको बताते हैं। text on photo App कैसे इस्तेमाल करें।
  2. प्ले स्टोर से text on photo App डाउनलोड करें।
  3. जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड ओपन होगPhoto par naam kaise likhe
  4. अब आप को फोटो सिलेक्ट करना है जिस फोटो पर आप Text likhna चाहते हैं।
  5. आप दो तरीकों से फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं पहला तो आप take a photo पर क्लिक करके एक फोटो क्लिक करें या तो आप गैलरी में जाकर उस फोटो को सिलेक्ट करें जिस पर पर टैक्स लिखना चाहते ह
  6. फिर text पर क्लिक करके Text ऐड करें  Photo or image par apna naam kaise likhte hain

 

तथा उसके बाद आपके सामने बहुत सारे फीचर आ जाएंगे उस Text को डिजाइन करने के लिए आप उस tool का इस्तेमाल करके उसको डिजाइन भी कर सकते हैं।अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी गई है पोस्ट “Photo पर नाम कैसे लिखें?” आपको पसंद आई होगी तथा इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली होगी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें तथा इसके रिलेटेड कोई भी परेशानी हो आपके मन में तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This