Mobile से प्रोजेक्टर कैसे बनाये? smartphone se projectors kaise banaye jate hain

नमस्कार दोस्तों Technical Pariwar में आपका फिर से स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि मोबाइल से प्रोजेक्टर कैसे बनाया जाता है जैसा कि आपको पता है, मोबाइल से हम प्रोजेक्टर को आसानी से चला सकते हैं।

Lekin is post mein Ham sikhenge ki mobile se projector Kaise Banaye Jate Hain iske liye aapko Kuchh Jaruri chijen chahie to doston.

Mobile se Projector  के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • Card box जो फटा या टूटा नही हो।
  • Card box काटने के लिए knife
  • Ek aapka mobile
  • Ek उतल लेंस (Convex lens) या फिर अवतल लेंस (Concave lens )
कार्ड बॉक्स (डिब्बा) और मोबाइल से प्रोजेक्टर बनाने के लिए आपको एक कार्ड बॉक्स चाहिए जिसकी चौड़ाई मोबाइल से कम से कम 1/2 इंच बड़ी हो और ऊंचा भी।
इसके साथ ही आपको यदि अवतल लेंस मिल जाये तो अच्छा होगा या फिर आप उत्तल लेंस भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये आपको बुक स्टेशनरी पर भी मिल जाएगा।

Mobile aur box se projector Kaise banaen?

सबसे पहले यहां पर में प्रोजेक्टर बनाने के लिए एक बॉक्स लेता हूं जिसकी लंबाई 12 इंच और चौड़ाई 6 इंच है और ऊंचाई  4.5 इंच है।  यह आप जूतों वाले बॉक्स को भी यूज कर सकते हैं।

Card box for mobile se projector
अब आपको बॉक्स की 6 फलक में से दो सबसे छोटी फ्लैग कि किसी एक पलक की दीवार को लेंस के आकार में कट कर लेना है और उस दीवार में वह लेंस फिट कर दीजिए।
Photo card box projector making
 अब हमें एक अलग से Cardboard का एक टुकड़ा लेना है जिसकी चौड़ाई हमारे प्रोजेक्टर बनाने वाले बॉक्स की चौड़ाई के बराबर हो और उस Cardboard से हमें मोबाइल का स्टैंड बनाना है। ताकि हम उसको मोबाइल के साथ जोड़कर इस बॉक्स में रखें तो मोबाइल एक जगह टीका रहे (आप नीचे फोटो में देखकर समझ सकते हैं)
 इस मोबाइल का स्क्रीन लेंस की तरफ होना चाहिए और हमें इस मोबाइल को स्टैंड सहित लेंस की ओर या लेंस से पीछे की ओर करने की जरूरत पड़ सकती है।  मोबाइल को आगे पीछे करके प्रोजेक्टर की Clear visibility आएगी।
 Mobile ki brightness full  और कोई मूवी और वीडियो चला दे। यह सब सेट होने के बाद इस बॉक्स का ढक्कन को बंद कर दे और रूम की सभी लाइट्स बंद करें।  अब आपका प्रोजेक्टर तैयार है।

Cardbox और मोबाइल से प्रोजेक्टर कैसे बनाये?

एक कार्ड बॉक्स में सबसे छोटे वाले फलक में एक उत्तल लेंस फिट करे ओर एक स्टैंड की सहायता से मोबाइल को box में video चालू करके  लेन्स की ओर रख दे, अब इस तरह आपका मोबाइल से प्रोजेक्टर बन जाता हैं।  अधिक अच्छी क्वालिटी पाने के लिए बुक्सस के बॉक्स के अंदर की दीवारें ब्लैक कलर की हो तो आपको projector ki screen  साफ  दिखेगी।
इसी तरीके की रोचक और रोमांचित जानकारियों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और फॉलो करें।
धन्यवाद

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This