website kaise banaye? नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल फोन से कैसे website बना सकते हैं। और website बनाकर अपने दोस्तों को चौंका सकते हैं कि आपने यह website बनाया है तो आइए दोस्तों बिना समय गवायें आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
आजकल देखा जाए तो इंटरनेट पर बहुत सारा सर्च किया जाता है जैसे:- mobile se website kaise banaye, mobile se apni website kaise banaye, mobile se website banane ka tarika, website kaise banaye mobile se in hindi इत्यादि लेकिन उन्हें इसके बारे में सही से पूरी जानकारी इंटरनेट पर नहीं मिल पाती है लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हम आपको इस पोस्ट में पूरी स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल फोन से ही अपना एक website कैसे बना सकते हैं।
wix app द्वारा वेबसाइट बनाएं (create website with wix app)
आपको मोबाइल से website बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर Wix Owner App डाउनलोड कर लेना है क्योंकि इसी App के सहायता से ही website बनाना आज आपको हम सिखाने वाले हैं इस App को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह App को डाउनलोड होने तथा इंस्टॉल होने के बाद आप इसे ओपन करें यह App को ओपन करने पर आपके सामने कुछ इस प्रकार का आइकन नजर आएगा
यहां पर आपको get started पर क्लिक करना है तथा आप ईमेल के द्वारा या तो आप सीधे Continue with google या Continue with facebook द्वारा sine up कर ल sine up हो जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा
यहां पर आप create now पर क्लिक करें तथा website बनाने का काम चालू करें create now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा
अब आपको पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार का website क्रिएट करना चाहते हैं यदि आप blog website क्रिएट करना चाहते हैं या online store website क्रिएट करना चाहते हैं या beauty website क्रिएट करना चाहते हैं या education website क्रिएट करना चाहते हैं इत्यादि के बारे में आपसे पूछा जाएगा आप जिस प्रकार का website क्रिएट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
wix app के द्वारा ब्लॉग कैसे बनाएं (How to create a blog by wix app)
हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि ब्लॉग website कैसे क्रिएट करें तो आइए हम ब्लॉग website बनाने के बारे में पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते हैं।
ब्लॉग website बनाने के लिए सबसे पहले आप ब्लॉग पर क्लिक करें
ब्लॉग पर क्लिक करने के बाद आप अपने ब्लॉग का नाम इंटर करें तथा उसके बाद next पर क्लिक करें
उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा
यहां पर आपको जो चीज अपने ब्लॉग में ऐड करना है वह ऐड करिए तथा Done बटन पर क्लिक करिए उसके बाद आपका website क्रिएट हो जाएगा
यहां पर आपको website क्रिएट होने में कुछ समय लग सकता है उसके लिए आप थोड़ा इंतजार करें।
कुछ समय बाद आपका website क्रिएट हो जाएगा उसके बाद आप पब्लिश साइट पर क्लिक करें।
पब्लिक साइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने website का पूरा ओवरव्यू आ जाएगा कि आपका website कैसा है, यदि आपको website का थीम अच्छा नहीं लग रहा है तो आप थीम पर क्लिक करके अपनी website का थीम चेंज कर सकते हैं।
सब चीज अपने अनुसार चेंज करने के बाद पब्लिक पर क्लिक करें पब्लिक पर क्लिक करते ही आपके साइड पब्लिक हो जाएगी अर्थात आपको अब आपकी साइट का लिंक मिल जाएगा जिसे कोई भी इंटर करके आपकी साइड देख सकता है।
website क्रिएट हो जाने के बाद आप अपने website पर आर्टिकल डालें आर्टिकल लिखने के लिए आपको बीच प्लस के बटन पर क्लिक करना होगा तथा उसके बाद create a blog पोस्ट पर क्लिक करके आप अपना article लिख सकते हैं और पब्लिक कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी “Mobile से website कैसे banaye?” इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी मिली होगी तथा आपको यह जानकारी लाभकारी होगी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों में शेयर करें तथा इस पोस्ट के संबंधित कोई भी परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हैं।