Mobile se QR code कैसे बनाएं ? आइए जानते हैं इसके बारे

Mobile se QR code kaise bnaye ? नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Mobile phone se QR code कैसे बना सकते हैं दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सर्च किया जाता है कि QR code क्या है ? QR code कैसे बनाएं ? QR code का यूज़ क्या है ? यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इस पोस्ट में इन सभी प्रश्न  के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो आईये ही बिना समय गवाएं आपको इसके बारे में बताते हैं।

QR code क्या है ?

QR code एक मशीन पाठनिय कोड होता है इस कोड में जानकारी कुछ जानकारी होती है जिसे बारकोड रीडर द्वारा पढ़ा जा सकता है।
QR code का फुल फॉर्म (QR Code Full From in Hindi) Quick Response Code होता है जिसे स्कैन करने पर वह तुरंत ही रीड करके यूजर को उसकी जानकारी दे देता है।

QR code का use क्या है।

QR code का यूज़ अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है यदि आपने कभी ध्यान दिया होगा तो आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी दुकान पर जाते हैं तो वहां पेमेंट ऑप्शन के लिए google pay,  phone pay , paytm का QR code देखने को मिलता है जिसे आप ही स्कैन करके उस दुकानदार को payment दे देते हैं ऐसे ही बहुत जगहों पर QR code का यूज किया जाता है।

मोबाइल से QR code कैसे बनाएं (how to create qr code using mobile?)

QR code बनाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
#1 गूगल में qr-code-generator सर्च करें तथा इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
#2 क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा वहां आप जिस चीज का QR code बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आप QR code बना सकते हैं।
“आइए उदाहरण के लिए हम अपनी वेबसाइट का QR code बनाकर आपको दिखाते हैं”
#3. URL पर क्लिक करके आप अपना वेबसाइट का या किसी और चीज का लिंक आप नीचे डाल दें तथा generate a QR code पर क्लिक करें।
#4. उसके बाद आप का क्यूआर कोड क्रिएट हो जाएगा अब आप उसे डाउनलोड कर ले।
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुयी पोस्ट Mobile se QR code कैसे बनाएं ? आपको पसंद आई होगी तथा इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली होगी यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर करें तथा तथा इस पोस्ट में कोई भी सुझाव देना हो तो आप हमें कमेंट में दे सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This