Mobile se private number se call kaise kare- private number calling app
हेलो नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल जब किसी को call करें तो उस व्यक्ति को आपका number ना दिखे कोई दूसरा number दिखे। मतलब आज हम आपको इस पोस्ट में private call कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।
दोस्तों आप लोग तो जरूर टीवी सीरियलों में देखे होंगे कि लोग private number से फोन करते हैं तथा उससे बात भी कर लेते हैं और उस व्यक्ति का number भी उस व्यक्ति के पास में ही जाता है मतलब पूरा private call रहता है।
private number से call करने के लिए हम आपको एक ऐप के बारे में बताएंगे उस ऐप के द्वारा किसी भी व्यक्ति को private call कर सकते हैं
private number से call करने वाला ऐप (private number calling app)
private number/ VIP number calling app download कॉलिंग ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर phone call free search करें इसे सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार view आपके सामने आ जाएगा
आप इसे डाउनलोड कर ले यदि आप कोई ऐप नहीं मिल रही है प्तो हम नीचे आपको एक लिंक देंगे आप उस लिंक पर क्लिक कर के उस app पर जा सकते हैं तथा उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
download apk
यह ऐप डाउनलोड करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे आपको दे देना है लेकिन आप ध्यान दें कि आप अपने फोन number को इस aap में रजिस्टर ना करें क्योंकि आपका यह trick काम नहीं जब भी आपको याद है मोबाइल number रजिस्टर करने का ऑप्शन दे दो आप इसे स्किप कर दें।
यह सब करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा
यहां आप क्रेडिट कमाकर दूसरे को private number से call कर सकते हैं उस व्यक्ति से बात कर सकते हैं और आप इसे यूज करके अपने दोस्तों को चौंका सकते हैं और दिखा सकते हैं कि हम आपको private number से call कर सकते है।
इस ऐप में आप तरह-तरह के काम करके क्रेडिट कमा सकते हैं जैसे
- Daily चेकिंग करके क्रेडिट कमा सकते हैं
- ऐड देखकर क्रेडिट कमा सकते हैं
- स्पिन करके क्रेडिट कमा सकते हैं
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुई पोस्ट “Mobile se private number se call kaise kare” इसके बारे में आपको शुरू से लेकर आज तक जानकारी मिली होगी तथा या जानकारी आपको अच्छे से समझ आई होगी यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों में से जरूर शेयर करें तथा इस पोस्ट के संबंधित कोई भी परेशानी आपको आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं