Hello good morning
दोस्तों कैसे हो यदि आप एक ब्लॉगर हैं या आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो वेबसाइट चलाते हैं और उस website पर image upload करते हैं, तो आपको पता होगा कि जैसे हमने फोटो अपलोड की और photo ki size जो होती है वह हमारी वेबसाइट page ki speed को बहुत इफेक्ट करती है।
Photo compress/resize kaise kare |
जैसे मान लीजिए आपने कोई भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बार 5 फोटो अपलोड की जो कि करीब 500KB size की है। और यदि यह फोटो आपकी वेबसाइट पर अपलोड हो चुकी है, तो आपकी वेबसाइट का loading time बढ़़ जाएगा। क्योंकि जब हम कोई भी वेबपेज खोलते हैं तो उसमें कितनी फोटो कितनी साइज की होती है और यह सब total मिलाकर हमारा पेज का एक बड़ा साइज बन जाता है जो हमारे इंटरनेट से download होता है। अगर आपका वेब पेज का साइज ज्यादा हो जाता है तो आपका web page load होने में भी ज्यादा टाइम लगाएगा।
जैसे अभी आप टेक्निकल परिवार की यह पोस्ट पढ़ रहे हो इस पोस्ट पर आप को कम से कम 10 फोटो तो दिखाई दे ही रही होंगी। कल्पना करो यह 10 फोटो 500 – 500 KB की होती तो इस पेज का Total फोटो से ही page का size 5MB हो जाता और लगभग 500KB का साइज website ki coding aur text ka Laga Lete Hain तो इस तरीके से इस वेबसाइट का टोटल LOADING Size 5.5MB हो जाता है जो कि यह बहुत ही slow आपकी वेबसाइट को कर देगा। अगर मान लो आपकी यह 10 फोटो सिर्फ 50 KB या 50KB से नीचे हो तो आपका वेब पेज लोडिंग साइज सिर्फ ज्यादा से ज्यादा 1MB का हो पाता तो इसलिए 1MB वाला वेबपेज क्लिक करते ही खुल जाएगा जबकि 5 MB वाला 5 गुना ज्यादा टाइम लगाता है।
इसलिए आपको कभी भी अपनी website पर या blog पर फोटो अपलोड करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारी फोटो कितनी size की है अगर ज्यादा बड़ी साइज है तो आप उसे compress कर सकते हैं यानी कि उस यानि size को कम कर सकते हैं।
mobile se photo ka size kam kaise kare
mobile se photo ka size kam kaise kare
मोबाइल से फोटो की साइज कैसे कम करें? Mobile se photo ki size kaise kam kare?
10 kb ka photo kaise banaye? Is niche ki sabhi steps ko apne mobile par follow kare aap aasani se 10KB ya 20KB ko photo size kar paoge.
- सबसे पहले अपने Android मोबाइल में आपको एक ऐप डाउनलोड करना है जिसका नाम:
- इसको डाउनलोड होने के बाद में ओपन कर ले और जैसे ओपन करोगे तो आपको Select image to convert का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें
- अब आपको अपने फोन की वह फोटो सेलेक्ट करनी है जिसकी size कम करना चाहते हैं, आप एक से ज्यादा भी फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं एक साथ ही।
- अब फोटो सेलेक्ट होने के बाद में नीचे आपको फोटोस के फॉर्मेट भी दिखाई देंगे उनमे से WEBP सेलेक्ट कर ले Kyunki is format mein Main aapko quality jyada batter milati hain.
- मेरे हिसाब से आप quality नंबर 10 रखना इससे आपकी फोटो करीब 20 KB की ही बन जाएगी
- अब कन्वर्ट का बटन पर क्लिक कर दें अब आपकी फोन की गैलरी में यह सारी फोटो कंप्रेस होकर यानी इन की साइज कम होकर सेव हो चुकी है।
आप जब भी अपलोड करने के लिए फोटो सेलेक्ट करें तो कंफ्यूज ना हो ना क्योंकि बहुत से लोग ऐसा कर देते हैं कि फोटो की साइज भी कम कर लेते हैं और जब अपलोड करते हैं उस समय वह कम साइज वाली फोटो को सेलेक्ट नहीं करते हैं एसएम दिखने वाली उस फोटो को सिलेक्ट कर लेते हैं जो बड़ी साइज की होती है तो इसलिए यह ध्यान रखें कि आप जो फोटो सेलेक्ट कर रहे हो कहीं वह फोटो तो नहीं है जो ज्यादा बड़ी साइज की है वही सेलेक्ट करें जो हमने कम साइज वाली फोटो की थी।
WhatsApp से फोटो कंप्रेस कैसे करें? How to compress photo by using WhatsApp?
दोस्तों आपको अजीब लग रहा होगा कि WhatsApp se photo compress kaise kare हम सीख रहे हैं लेकिन यह कोई अजीब बात नहीं है यह बिल्कुल सच है कि आपकी फोटो व्हाट्सएप कंप्लेंट कर सकता है कि कैसे यहां पर आपका फोन में या फिर कहीं पर भी आपका व्हाट्सएप होना चाहिए? यह तरीका आप Android, iOS ya Windows किसी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आप व्हाट्सएप चला रहे हैं, और यह सबसे आसान तरीका है।
तरीका क्या हैं?
सबसे पहले कोई भी फोटो जिसको आप कंप्रेस करना चाहते हैं चाहे वह 10mb की हो या 30 एमबी की हो या फिर सिर्फ एक ही एमबी की हो उसको किसी भी अपने दोस्त को या किसी दूसरे व्हाट्सएप अकाउंट पर सेंड कर दे
अब जिसके पास वह फोटो सेंड की है वह फोटो कंप्रेस होकर उसके पास पहुंची है अब आप उसे बोलो कि वह वापस आपको फॉरवर्ड कर दें उस फोटो को और वह फोटो जब आपके पास आएगी और आप जब उसे डाउनलोड करोगे तो यही कुछ 200KB या इससे कम शायद आपको उस फोटो की मिलेगी यह काफी इंटरेस्टिंग है।
Apka name de ne or bat bata ra h pagal bana ra h