फोटो से नाम कैसे पता करे। photo se kisi ko kaise search kare. Mobile se
नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। टेक्निकल परिवार आपके लिए हमेशा ऐसी पोस्ट लेकर आता रहता है। जो आपके लिए काफी helpful है।और इसके साथ ही आपको उस विषय से संबंधित वीडियो भी मिल जाते हैं। इसके कारण आप किसी भी टेक्निकल पोस्ट को आसानी से समझ सकते है। हमारी टेक्निकल वीडियो देखने के लिए technical pariwar को सब्सक्राइब करे और नोटिफिकेशन बेल को दबाएं।
Photo se kisi ki details kaise pata kare?
कई बार हमारे सामने कई ऐसी फोटो होती है जिनके बारे में हमें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं होती न ही उनका नाम पता होता है ,ना ही उनकी कोई details पता होती है।
और हमारे लिए उस फोटो की जानकारी को निकालना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इसलिए टेक्निकल परिवार आपके लिए एक ऐसी पोस्ट लेकर आया है जिसके जरिए आप किसी भी फोटो से उसकी संपूर्ण जानकारी का पता लगा सकते हैं।
उदाहरण स्वरूप में आपको यहां पर एक image दिखा रही हूं । इस इमेज में जो क्रिएचर है ,ना तो मुझे उसका नाम पता है ,ना ही उसके बारे में कोई जानकारी है ,तो अब मैं photo से इसका नाम पता कैसे पता लगाऊंगी ??
Step 1: open chrome browser
सबसे पहले आपको अपने फोन में क्रोम (chrome)को खोलना है।
और इसके बाद यहां पर सर्च करना है google.com
Step 2 desktop site request
Google.com सर्च करने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर कोने में 3 dot दिखाई देंगे। 3 dots पर क्लिक करें।3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डेस्कटॉप साइट (desktop site)का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
Step 3
इमेज(image) के ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप इमेज के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक( camare) कैमरे का बटन आजाएगा।
Step 4: upload photo to google image search
कैमरे (camera)के बटन पर क्लिक करें।जैसे ही कैमरे के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने अपलोड इमेज(upload image) का ऑप्शन होगा। अपलोड इमेज को सिलेक्ट करने के बाद चूस फोटो (choose photo)पर क्लिक करें।
Step 5: photo se detail aagyi
अब यन्हा पर आपको उस फोटो को अपलोड करना है। जिसके बारे में आप संपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं। जैसे ही आप फोटो को सिलेक्ट करके अपलोड करेंगे तो उस फोटो के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
Jaise ki humne kisi janwar ki photo daali to us janwar ka naam Uakaris aaya jo ki bilkul perfect hain. or uske baare me or uske sari bio sab jaankari right side me aapko dekhne ko mil jayegi.
आशा करता हूं दोस्तों आपको मेरा यह ब्लॉग पसंद आया
होगा। आपको इस पोस्ट से लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा
धन्यवाद
Bahut sandar jankari…