नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Himmat singh है। इस लेख में हम जानेंगे कि:
Instagram ko Facebook se unlink kaise kare
बहुत बार हम हमारी फेसबुक आईडी को इंस्टाग्राम आईडी से जोड़ देते हैं जिससे फेसबुक की सहायता से कहीं पर भी अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को बिना पासवर्ड डाले ही खोल सकते हैं लेकिन कभी-कभी यह हमारे insta account की सुरक्षा के लिए गलत होती है। तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि इंस्टाग्राम से फेसबुक को कैसे हटाया जाता है।
क्या fb को इंस्टाग्राम से लिंक करना सही है?
दोस्तों बहुत से इंस्टाग्राम यूजर अपना इंस्टा आईडी को facebook से जोड़ कर रखते हैं, इससे इंस्टाग्राम account को किसी नए device में log in करना बहुत आसान होता है ओर कुछ पोस्ट आप fb ओर insta दोनों पर एक साथ भी कर सकते हो जिससे आपका समय की बहुत बचत होती है। और इंस्टा के password या username भूल जाने पर भी link की हुई fb की मदद ले सकते है।
Mobile se instagram se facebook id kaise hataye
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम account को instagram app में खोले और अपनी प्रोफाइल में जाये।
अब इसके बाद menu पर क्लिक करके एक चककरी यानी settings का button पर जाए।
इसके बाद Accounts Centre पर क्लिक करे।
अब कुछ इसतरह से आपकी लिंक की हुई facebook एकाउंट दिखेगा ओर साथ मे इंस्टाग्राम के यूजर name भी साथ ही दिखेगा इन पर क्लिक करे
अब facebook वाली id पर click करे
अब आपकी facebook को remove यानी हटाने के लिए Remove From Account Centre पर क्लिक करे और continue कर दे।
इस तरीके से आपकी इंस्टाग्राम से facebook remove हो जाएगा। इसी तरह की मददगार जानकारी के लिए हमको फॉलो करें और विजिट करते रहिए।
Thank you so much ✨✨✨