Instagram से अपना Number को कैसे हटाएं?

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। क्या आप जानना चाहते हैं, कि यदि आप इंस्टाग्राम चलाते हैं। और इंस्टाग्राम में अपने नंबर सेव हो चुके हैं या फिर अपने मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है और वेरीफाई भी कर दिया तो अब इस अकाउंट से अपने मोबाइल नंबर को कैसे हटाए यह जानने के लिए इस पोस्ट में दी गई सभी steps को फॉलो करें।

इंस्टाग्राम में नंबर कैसे पता करें कोनसा लगा हैं?

फ्री आपका इंस्टाग्राम अकाउंट है और आपको पता नहीं कि हमारे इंस्टाग्राम खाते में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है यह पता करने के लिए आप नीचे दिए गए चरण के अनुसार पता कर सकते हैं की

instagram me konsa number juda (linked) hain:

  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप्प को मोबाइल में खोले।
  2. अब अपनी प्रोफाइल को खोले।
  3. अब top right side में एक menu बटन हैं उसपे क्लिक करे।
  4. इसके बाद Settings पर क्लिक करो
  5. अब account बटन पर एक बार क्लिक करे।
  6. ओर Personal information पर दबाये अब आपके नम्बर आपको दिख जायँगे जो आपके इस खाते से जुड़े होंगेम
Instagram se linked number kaise pata kare

Instagram se apne mobile number kaise nikale?

ऊपर हमने जाना कि किस तरीके से हम पता कर सकते हैं कि इंस्टाग्राम में कौन से हमारे मोबाइल नंबर जुड़े हुए हैं अब कोई भी लिंक मोबाइल नंबर को अब unlink कैसे करें। अगर आप चाहते हैं कि अपना मोबाइल नंबर जो इंस्टाग्राम में जुड़ा हुआ है उसको कैसे हटाए तो आप अपने mobile number को हटाने के लिए नीचे दिए गए चरण का अनुसरण कर सकते हैं।
 

how to remove number from instagram in hindi

Go to menu
Click on settings
Now go to Accounts
Click on Personal information
Now you can change phone number which is connected to instagram

दोस्तों उम्मीद है आपको यह है हमारी पोस्ट पसंद आई होगी और आप जान पाए होंगे कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में से अपने नंबर को कैसे हटाया जाता है। और अपने इंस्टाग्राम में कौन सा अकाउंट कौन से नंबर के साथ लिंक है और उस नंबर को भी निकाल कैसे सकते हैं यह सारे सवालों के जवाब आपने इस पोस्ट में पाया है।

धन्यवाद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This