Mobile ke best 5 game कौन से है जानिए हिंदी में

Mobile ke best 5 game konse hain? नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको मोबाइल में खेले जाने वाले पांच पॉपुलर गेम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप खेल कर अपना समय आसानी से बिता सकते हैं तथा उस गेम से मौज मस्ती कर सकते हैं।
इस  कोरोना काल  में लोग अपने घर पर ही रह रहें  है और घर पर रहने के कारण लोग बहुत ज्यादा बोर हो रहे हैं उनका मन नहीं लग रहा है इसी समस्या के निदान के लिए आज हम आपको इस पोस्ट में five best mobile app के बारे में बताने वाले हैं इससे आप अपना टाइम पास कर सकते हैं जिससे आप बोर ना हो।
तो आइए बिना समय गवाएं आपको पांच पॉपुलर मोबाइल गेम के बारे में बताते हैं।

cricket गेम

आजकल के युवाओं को cricket खेलना ज्यादा पसंद है लेकिन कोरोना के कारण लोग अब  घर में ही रह रहें  है कोई बाहर नहीं निकल रहा है यदि आपको क्रिकेट खेलने का मन कर रहा है तो आप अपने घर बैठे स्मार्टफोन फोन से घर बैठे गेम खेल सकते है क्योंकि इस  स्मार्टफोन में cricket game भी आ चुका है उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं इसमें आप बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर पाएंगे इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है।

free fire गेम

free fire भी इस समय लोगों का एक पॉपुलर गेम बन चुका है आजकल देखा जाए तो हर एक स्मार्टफोन यूजर के पास जरूर न जरूर फ्री फायर गेम होता है फ्री फायर गेम को बनाने वाली कंपनी का नाम Garena यह गेम बिल्कुल PuBG Mobile गेम की तरह है इस गेम को Garena कंपनी द्वारा बनाया गया है इस गेम को अब तक 500 मिलियन बार डाउनलोड जा चुका जबकि पब्जी गेम को अब तक 100 मिलियन बार ही डाउनलोड किया गया है इसलिए अब पता लगा सकते हैं कि free fire  PuBG से भी पॉपुलर गेम है।
free fire game

Candy Crush गेम

कैंडी क्रश इस समय बच्चों का सबसे फेवरेट गेम बन चुका है इस प्रकार का गेम प्ले स्टोर और एप स्टोर पर बहुत सारे हैं इस गेम में तरह-तरह कलर के candy होते हैं जिन्हें हमें match करना रहता है जितना कैंडी एक साथ हम मैच करेंगे उतना पॉइंट हमें मिलेगा यदि आप इस तरह के गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
candy crush mobile game

Ludo mobile गेम

Ludo game तो पहले बहुत लोग खेला करते थे लेकिन पहले एक copy आती थी लूडो की उस पर 4 लोग बैठ कर एक साथ खेला करते थे लेकिन इस समय ऐसा नहीं है इस स्मार्ट दुनिया में अब लूडो गेम भी स्मार्टफोन में आ चुका है जिसे आप डाउनलोड करके खेल सकते हैं। अब तो इस समय ऐसा-ऐसा लूडो गेम आ चुका है कि आप एक जगह बैठे कहीं दूर किसी व्यक्ति के साथ मोबाइल पर इंटरनेट के द्वारा लूडो गेम खेल सकते हैं इसलिए लूडो गेम इस समय का सबसे इंटरेस्टिंग गेम बन चुका है।
Mobile ke best 5 game कौन से है जानिए हिंदी में

Bubble गेम

Bubble shooter game भी बच्चों का एक पॉपुलर फेवरेट गेम है इस गेम में आपको bubble पर bubble से अटैक करना होता है  इस गेम में सबसे इंटरेस्टिंग बाते यह  है कि जो बबल इस गेम में मिलते हैं वह बबल तभी फूटते हैं जब उस कलर का कोई Bubble उस  पर अटैक करता है यदि उस कलर का Bubble उस पर अटैक नहीं करता है तो वह Bubble उस पर जाकर चिपक जाते हैं और गेम को और भी मुश्किल बना देता हैं यह गेम बच्चों द्वारा खेला गया सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम है।
अंतिम शब्द
तो आज की पोस्ट में आपने जाना की Mobile ke best 5 game कौन से है आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी तथा इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी मिली होगी।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों में शेयर करें और इस पोस्ट के संबंधित कोई भी समस्या हो आपके मन में तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This