MPL Pro par game khel kar paise kaise kamaye? or mpl ki sampurn jankari
Mpl app se paise kaise kamaye ? नमस्कार दोस्तों आज की आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Mpl app kya hai ? तथा mpl app se paise kaise kamaye ? और mpl app se paise kaise withdrawal kre ? इन सभी के बारे में आप इसके बारे में आपको विस्तार विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं.
[ MPL ya MPL Pro ek hi hain to MPL bolne par bhi usko mpl pro hi smajhana ]
Mpl pro app क्या है ?
Mpl app एक गेमिंग प्लेटफॉर्म इस प्लेटफार्म पर एक ही जगह बहुत सारे गेम हैं जिस गेम को खेल कर आप अपने मनोरंजन के साथ उससे कुछ पैसे भी कमा सकते हैं तथा आसानी से अपने Paytm अकाउंट या UPI अकाउंट में उन पैसों को निकाल सकते हैं
Mpl app से पैसे कैसे कमाएं?
जैसा कि मैंने आपको इसके के बारे में बताया कि Mpl एक गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर आप जाकर बहुत सारे गेम खेल सकते हैं तथा आप उस गेम से पैसे भी कमा सकते हैं इस ऐप में पैसे कमाने का तरीका गेम खेल कर पैसे कमाना है
Mpl APP कब चालू हुआ था?
MPL गेमिंग App की शुरुआत मतलब उस ऐप की लॉन्चिंग 6 सितंबर 2018 को की गई थी
Mpl APP का मालिक कौन है
Mpl app के मालिक शुभम मल्होत्रा और साईं श्रीनिवास जी हैं इन्होंने ही इस ऐप को लांच किया था यह app जब लॉन्च हुई थी तो यह इतनी बड़ी गेमिंग app नहीं थी लेकिन धीरे-धीरे यह app की पॉपुलर होती गई और आज इस app की इतनी पॉपुलरता हो गई है कि इस app के brand ambassador विराट कोहली हैं
Mpl app में अकाउंट कैसे बनाएं
Mpl में account बनाने के लिए आपको इन स्टेप फॉलो करना पड़ेगा इन स्टेप को फॉलो करके आप पूरी तरह से अपना अकाउंट बना लेंगे
- सबसे पहले आप Mpl PRO app डाउनलोड करें
- जब app डाउनलोड हो जाए तो आप उसे ओपन करें, यहां आप अपना मोबाइल एंटर करें
- उस मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आएगा
- उस कोड को Verify करने के बाद आप login बटन पर क्लिक करें
- अब आपका Mpl पर अकाउंट सफलतापूर्वक बन (create) चुका है अब आप इतने गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं
Mpl app से पैसे कैसे निकाले करें
जब आप इस app में कुछ पैसे कमा लेते हैं और आप उन्हें निकालना चाहते हैं तो आपको पैसे निकालने के लिए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा
- Kyc (know your payment) कंप्लीट करें
- Kyc कंप्लीट करने के लिए आपके valid id होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि
- जब आप की Kyc कंप्लीट हो जाती है तो आपके Mpl अकाउंट में जितने भी पैसे हैं आप उन्हें आसानी से अपने Paytm Account , UPI या Bank Account में आसानी से निकाल सकते हैं
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट “Mpl app क्या है तथा इससे paise kaise कमाएं” आपको पसंद आई होगी तथा आपको इसके बारे में शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली होगी
यदि आपको यह हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर करें तथा इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी प्रश्नों आपके मन में तो आपने कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं