हेलो नमस्ते दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप रात में दिन जैसी फोटो कैसे क्लिक कर पाएंगे। वह भी अपने मोबाइल से तो चलिए सीख लेते हैं। Night photography with android mobile phone. दोस्तों इसके लिए आपको नीचे दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़ना है तो चलिए अब शुरू करते हैं।
मोबाइल camera से अंधेरे में फ़ोटो कैसे खिंचे?
दोस्तों रात में या फिर किसी भी अंधेरे में अपने मोबाइल से फोटो खींचने पर आपको नॉर्मल मोड में अंधेरे वाली फोटो देखी होगी जिसमें अंधेरे में रखी वस्तु या चीजें दिखाई नहीं देती है। इसलिए यदि आप अपने mobile camera में Pro या expart Mode को Activate कर ले तो अंधेरे में भी दिन के उजाले जैसी फोटो खींच सकते हैं।
- सबसे पहले मोबाइल का कैमरा ओपन करें और Pro मोड (कुछ में ये more ऑप्शन पर क्लिक करने पर दिखेगा) में जाए।
- अब इस मोड में आपको अंधेरे के अनुसार setter speed (S) स्पीड 8 या 10 सेकंड कर लीजिए अगर बहुत ज्यादा अंधेरा है तो शटर स्पीड अधिक रखिए अन्यथा कम रखे।
- अगर अंधेरा ज्यादा है तो ISO को भी ज्यादा रखें अगर अंधेरा कम है, तो ISO को कम रखें। जैसे कि चंद्रमा के चांदनी रात में मैंने आईएसओ को 1000 रखा है।
- जितनी आपने शटर स्पीड रखी है उतनी सेकंड ही फोटो खींचने में टाइम लगेगा।
- इसलिए उस टाइम मोबाइल हिलना नहीं चाहिए अतः आप मोबाइल की कैसे भी एक जगह सेट करे जँहा मोबाइल हिले नही।
- अब फोटो खींचोगे तो कुछ सेकंड बाद आपकी फोटो अंधेरे में भी दिन की तरह खींची हुई फोटो दिखेगी। और जो आप अपनी आंखों से नहीं देख पा रहे थे वह भी इस फोटो में आपको दिन की तरह दिखेगा
यह ऊपर दी हुई मोबाइल कैमरे की सेटिंग्स करने के बाद आपकी फोटो बहुत ज्यादा अंधेरे में भी clear visible इमेज आएगी।
Mobile Night photography kya hain?
दोस्तों मैंने मोबाइल नाइट फोटोग्राफी शब्द इस्तेमाल किया है तो आप सोच रहे होंगे कि: what’s night photography? जब किसी भी मोबाइल कैमरा या प्रोफेशनल कैमरा से अंधेरे यार रात में फोटो खींची जाती है या फोटोग्राफी करी जाती है तो इसी को नाइट फोटोग्राफी कही जाती है।
अगर हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई तो इसको अपने दोस्तों के बीच शेयर करें इसके लिए स्क्रीन पर आपको व्हाट्सएप का बटन दिख रहा होगा।