नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हिम्मत सिंह और आप पढ़ रहे हैं technical परिवार डॉट इन
दोस्तों आज किस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप दूसरों के इंस्टाग्राम को अपने फोन में कैसे चला सकते हैं या फिर जो भी तरीका यहां पर बताने वाला हूं वह एकदम जायज होगा यानी कि एक लीगल तरीका होगा किसी तरीके की चीटिंग नहीं है।
चेतावनी:
आपको बता दूं कि अगर यह काम आप सामने वाले को बिना बताए करते हैं तो यह एक तरीके से चीटिंग हो गई इसलिए आप ऐसा ना करें। और उस व्यक्ति को बता दें कि मैं आपका इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा हूं जिससे आपका विश्वास भी बना रहेगा और प्यार भी।
किसी का भी इंस्टाग्राम खुद के मोबाइल में भी कैसे चलाये?
दोस्तों यदि आप किसी का भी इंस्टाग्राम को अपने खुद के मोबाइल में चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे आप आपके फोन में भी अपने दोस्त या साथी का instagram account लॉगइन (log in) करके रख सकते हैं। और यह दोनों तरीके निम्न है।
- Id-password से
- Facebook से
#1: Id-password से insta कैसे चलाये?
सबसे पहले आपको किसी का इंस्टाग्राम लॉगइन करना है तो सबसे आसान तरीका यह है कि आप उस व्यक्ति से उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का login username और password पता करें, और इंस्टाग्राम ऐप पर जाए वहां पर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाइए यह तरीका आमतौर पर सभी लोग जानते हैं।
#2: Facebook से insta कैसे login करे बिना password के
दोस्तों इंस्टाग्राम बिना पासवर्ड के आप किसी दूसरे फोन में लॉगिन कर सकते हैं इसके लिए आपको पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फेसबुक को लिंक किया होना चाहिए।
अगर आप किसी और का instagram अपने मोबाइल में चलाना चाहते हैं तो, आपको उसी इंस्टाग्राम में कभी मौका पाते ही कोई भी ऐसा फेसबुक अकाउंट लिंक करना है जो कि कोई फेक अकाउंट हो या आपका हो जिसको आप लोग इन कर सको।
इसके बाद अपने मोबाइल या लैपटॉप में इंस्टाग्राम एप या वेबसाइट पर जाने पर लॉग इन विद फेसबुक (login with facebook) पर क्लिक करके उसी फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करने पर यह इंस्टाग्राम खुल जाएगा।
मोबाइल पर इंस्टाग्राम से फेसबुक कैसे जोड़े जाते हैं?
सबसे पहले अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम को खोलिए। home से अपनी प्रोफाइल पर जाए। अब सबसे ऊपर right में Menu का button पर जाए और इसके बाद सबसे नीचे settings का बटन पर क्लिक करके Accounts centers पर click करे।इसके setup accounts center के बटन पर जाए और फेसबुक एकाउंट दिखेगेे जो उस फोन में पहले से लॉगिन हैं यदि दूसरा fb link करना ह तो change पर क्लिक करके fb लॉगिनकरके continue कर दे।
अब आपका फेसबुक अकाउंट इस इंस्टाग्राम से लॉगिन हो गया है यानी लिंक हो गया है इसके बाद में कभी भी आप इसी फेसबुक अकाउंट से बिना पासवर्ड के मदद से लॉगइन कर सकते है।