हेलो नमस्ते दोस्तों technical pariwar में आपका स्वागत है। दोस्तों यदि आप फेसबुक अकाउंट चलाते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए की फेसबुक की सिक्योरिटी कैसे की जाती है। क्योंकि आजकल आपका कोई भी सोशल अकाउंट आपके लिए उतना ही जरूरी होता है। जितना कि आपके घर की तिजोरी होती है जिस तरीके से तिजोरी में कीमती गहने और धन रखा होता है उसी तरीके से हमारे सोशल अकाउंट में भी हमारे जरूरी जानकारी होती है।
फेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं?
यदि आप चाहते हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक ना हो पाए इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजें आपको करके रखनी पड़ेगी ताकि आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित रहे इनमें कुछ बातें सिर्फ फेसबुक के लिए ही नहीं हर एक सोशल मीडिया के लिए लागू होती है जिन पर आप यह सारे नियम लागू कर सकते हैं जो यहां पर मैं बताने जा रहा हूं।
- कभी भी अपने facebook password को किसी को किसी पेज पर ना लिखें।
- अपनी फेसबुक से लिंक किए हुए मोबाइल नंबर वह ईमेल आईडी को कभी भी किसी अन्य को शेयर ना करें।
- Facebook account wali gmail id और password किसी चलाने के लिए न दे क्यूंकि इससे आपके google account me password manager से फसेबूक का पासवर्ड निकल सकता हैं।
- आपकी gmail का access किसी को नही दे इससे बिना पासवर्ड ओर id के bypass लॉगिन किया जा सकता हैं facebook को।
- Fb के पासवर्ड किसी को नही पता लगे इस लिए पासवर्ड बदलतें रहना चाहिये।
- कोई लिंक आपको भेजी जाए और वँहा fb को लॉगिन करने को बोला जाए तो अपनी fb account को login करने की कोसिस नही कर क्योंकि वो वेबसाइट fb का जैसा दिखने वाली हो सकती हैं, जिसमे id पासवर्ड डालते ही आपका account hack हो सकता हैं।