[ईद पर] खुद की फोटो से Eid Mubarak wishes photo कैसे बनाए? Mobile se

हेलो नमस्कार दोस्तों ईद मुबारक क्या आपको पता है कि अब आने वाली ईद है और इस बकरा ईद पर हम अपनी फोटो से बधाई पोस्टर या बधाई फोटो बनाकर आप special eid mubarak wish सोशल मीडिया पर दे सकते हैं या अपने दोस्तों को भी ईद मुबारक की Beautiful Images of Eid Mubarak भेज सकते हैं। इससे हर लोग को आप एक अनोखे तरीके से ईद मुबारक दे सकते हो।

दोस्तो ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार होता है। मुसलमान बहुत खुशी से इस दिन को मनाते हैं  Eid हर साल दो बार आती हैं, एक रमजान महीना खत्म होते ही और दूसरी करीब पहली ईद के 60 से 70 दिन बाद, जिसको बकरा ईद (ईद उल-अज़हा) होती हैं। ईद उल-अज़हा muslim calendar हिसाब से तिथि 

बकरा ईद ( ईद अल-अज़हा या बकरीद) कब मनाई जाएगी?

भारत में Eid al-Adha / bakara eid  शनि, 9 जुल॰ 2022 से रवि, 10 जुल॰ 2022 तक मनाया जायेगा। वैसे बकरा ईद (bakrid) मुसलमानों के मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार तिथि: 10 Dhu al-Hijjah को मनाया जाता है।

त्यौहार का नामबकरा ईद या eid-ul-adha
तारीख9 जुलाई शाम से 10 जुलाई शाम तक
मुस्लिम क्लेंडर तिथी10 dhu al- Hijjah ( 10 ज़ु अल-हज्जा)

खुद की फोटो को eid wishes photo editing कैसे करे?

खुद की फोटो को ईद के लिए कैसे एडिटिंग करें यह जाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ तरीके ( bakra eid photo editing ) सीखने होंगे इसके बाद में आप अपनी फोटो की eid mubarak wishing image बना कर facebook या whatsapp पर दोस्तो को भेज कर नए तरीके से ईद मुबारकबाद दे सकते हैं। खुद की मोबाइल से ईद स्पेशल फोटो ( eid special photo ) बनाने के लिए। मुझे दिए गए जरूरी फोटो के क्लिप्स और इफेक्ट की जरूरत पड़ेगी और इसके बाद आप अपनी ईद मुबारक फोटो तैयार कर सकते हैं।

eid mubarak photo editing background online

अपनी खुद की फोटो को एडिट करके ईद की फोटो ( Eid Mubarak wishes photo) बनाना चाहते हैं तो eid background hd मे बैकग्राउंड फोटो डाउनलोड करना होगा आप यह free download कर सकते हैं। ईद बैकग्राउंड फोटो डाउनलोड करने के लिए गूगल पर “eid mubarak photo editing background online” सर्च करें और इमेज पर क्लिक करें इसके बाद में ढेर सारी ईद की फोटो आएंगे जिनमें से आप कोई भी अच्छी eid photo डाउनलोड कर सकते हैं। बाद में आप इस बैकग्राउंड के ऊपर अपनी फोटो को डाल कर और कुछ एडिटिंग करके आसानी से अपनी खुद की फोटो से ईद की फोटो बना सकते हैं।

वीडियो: Eid special photo editing kaise kare?

दोस्तों इस वीडियो के अनुसार आप आसानी से अपनी eid mubarak photo editing  ईद स्पेशल फोटो एडिटिंग कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ पीएनजी फोटो और कुछ बैकग्राउंड फोटो की जरूरत पड़ेगी जिसको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों आपको टेक्निकल परिवार की इस पोस्ट में जानने को मिला है कि अपनी खुद की फोटो को ईद की विशेष फोटो में कैसे एडिटिंग करें और खुद की फोटो है ईद मुबारक की फोटो बनाएं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This