नमस्कार दोस्तों आपका फिर से स्वागत है टेक्निकल परिवार में आपका फिर से स्वागत है
जब से lockdown लगा है तब से बच्चों की शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ा है इसी कारण बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए
ऑनलाइन शिक्षा को बहुत ही बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके चलते ही मार्केट में बहुत ऐसे ऐप आ रहे हैं जो बच्चे की पढ़ाई के अंदर काफी मदद करते हैं।
आज के पोस्ट में आपको यही बताने वाली हूं 7 ऐसे मोबाइल एप जो बच्चों को अपने मोबाइल में रखने चाहिए।
Best study app for student
प्रत्येक बच्चे को अपने मोबाइल में पढ़ाई की जगह कौन-कौन से ऐप रखनी चाहिए जिसकी सहायता से वह अपने पढ़ाई से संबंधित सभी प्रश्नों को आसानी से हल कर सके। किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या फिर आप 10 या 12 क्लास में जाने वाले हैं तो आप इन ऐप का इस्तेमाल करके अच्छे से अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इन app की सहायता से आप किसी भी प्रकार के अपने dought को क्लियर कर सकते हैं। प्रत्येक student के मोबाइल में यह app तो होने हीं चाहिए । Best study app की सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपनी पढ़ाई को continue कर सकते हैं। Notes बना सकते हैं, doubht clear कर सकते है,concept clear कर सकते हैं।
Top 7 Best android mobile app for student in india
दोस्तों यहां पर मैंने नीचे 7 ऐसे best app बताई है जो आप सभी विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद है और भविष्य में आपके काफी काम आने वाले हैं तो आप इन ऐप को जरुर डाउनलोड कीजिए।
#1 E-pathsala ( ई पाठशाला )
यह ऐप मुख्य रूप से NCERT के स्टूडेंट के लिए बनाया गया है। इसे की सहायता से आप बहुत ही आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं तथा यह बच्चों के लिए भी काफी फायदेमंद ऐप है इस ऐप के अंदर कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की सभी क्लास से उपलब्ध करवाई गई है आपन किताबों को डाउनलोड भी कर सकते हैं इसके साथ साथ ही इस ऐप के अंदर हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं के अंदर बुक्स दी गई है यह प्रत्येक बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद है।
#2 Sleep cycle alarm clock
Sleep Cycle alarm clock बच्चे के लिए बहुत ही फायदेमंद है जब भी बच्चे अक्सर पढ़ने बैठते हैं उनको बहुत अधिक नींद आने लगती है या फिर उनकी नींद उड़ जाती है इसके कारण सिर में भारीपन रहता है। यह app बताएगा कि किस प्रकार आपको सोना है कितनी आपको नींद लेनी है और किस समय कितना पढ़ना है किस ऐप की सहायता से आप अपने नींद को कंट्रोल करने में या फिर आपको नींद नहीं आती है तो नींद के बैलेंस को बनाने में मदद करता है।
#3 Brainly
ब्रेनली दुनिया का सबसे बड़ा लर्निंग पॉइंट है। जहां पर यह सभी स्टूडेंट और टीचर को एक दूसरे से कनेक्ट करता है इसके साथ साथ ही बच्चों की होमवर्क करने में भी मदद करता है। Brainly की सहयता से बहुत ही आसानी से अपने गणित सामाजिक विज्ञान या चाहे किसी भी प्रकार के क्वेश्चन होम अनेक मित्रों से जुड़कर अपनी समस्याओं को हल कर सकते हैं अपने डाउट को क्लियर कर सकते हैं। यह एक ऐसा मंच होता है जिसकी सहायता से आप क्या अपने किसी भी विषय में कमांड को स्ट्रांग कर सकते हैं और आपके अंदर किसी भी प्रश्न को लेकर कोई भी तत्व होता है या कोई भी सवाल होता है तो उस सवाल का आप हल कर सकते हैं।
#4 doubtnut app
किसी भी स्टूडेंट के मोबाइल में कोई ऐप हो ना हो पर doubtnut app download जरूर होना चाहिए डाउटनट एक ऐसा ऐप है जिसके सहायता से आप किसी भी प्रश्न की फोटो खींचकर उसका solutions निकाल सकते हैं । जैसे मान लीजिए आपको कोई मैथमेटिक्स क्वेश्चन नहीं आ रहा तो बस आपको डाउटनट एप को डाउनलोड करना है उसके अंदर आपको एक कैमरे का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको उसकी फोटो खींचनी है और जस्ट 2 मिनट के अंदर ही डाउटनट उसके सभी आंसर विद सॉल्यूशन के साथ आपके पास रख देगा यह प्रत्येक स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद है इसकी सहायता से स्टूडेंट बहुत ही आसानी से अपने सभी डाउट को क्लियर कर सकते हैं।
#5 google Keep notes
जगदंब ऑनलाइन स्टडी करते हैं उसके बाद में बहुत सारे बच्चे की आदत होती है कि वह नोट्स बनाते हैं और उसको हाईलाइट करते हैं तो उसके लिए आपको keep notes app जरूर डाउनलोड करना चाहिए आपकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपने ऑनलाइन नोट्स बना सकते हैं और उन्हें सेव कर कर रख सकते हैं। आप चाहे तो उसमें किसी भी प्रकार की ड्राइंग या फिर उस चीज को हाईलाइट करना आदि कलेक्शन आपको बहुत ही आसानी से ही से आपके अंदर मिल जाते हैं जो आपकी पढ़ाई के अंदर काफी हेल्प करते हैं।
#6 Umang app
Lockdown के बाद में ऑनलाइन शिक्षा को काफी बढ़ावा दिया गया है इसी कारण भारत सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सबसे बेस्ट ऐप बनाया umang app इस ऐप की सहायता से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए एक करोड़ से भी ज्यादा e-books ऑडियो वीडियो फाइल्स उपलब्ध कराई गई है इसके जरिए स्टूडेंट बहुत ही आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं।इसके साथ साथ ही प्राइमरी और सेकंड ईयर के स्टूडेंट को भी अच्छा कंटेंट मिलता है।B
#7 VBest study app -school planner
बच्चों को पढ़ाई करने में काफी मदद करता है और इसके साथ साथ ही यह उनकी रूटीन को भी बनाए रखता है इस ऐप की सहायता से आप अपना पढ़ने का शेड्यूल बना सकते हैं अपना टाइम टेबल फिक्स कर सकते हैं इसके साथ साथ ही इसके अंदर आपको काफी बुक्स और वीडियोस भी मिलते हैं जिसकी सहायता से आप अपने दोस्त को भी क्लियर कर सकते हैं।
दोस्तों मेरे द्वारा बताए गए best study app आपको यह पसंद आए होंगे ।यकीन मानिए दोस्तों मेने जो best study app बताए हैं ।यह एक प्रत्येक स्टूडेंट की लाइफ के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट और फायदेमंद है यह बेस्ट ऐप है जिस की सहायता से आप अपनी पढ़ाई को easy और मजेदार बना सकते हैं इसके साथ साथ ही अपने डाउट्स को सॉल्व करने के लिए नोट्स बनाने के लिए इससे बेस्ट ऐप आपको नहीं मिलेंगे।