best 5 apps for students in india (5 एप्लिकेशन जो स्टूडेंट के लिए हैं जरूरी)
दोस्तो टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। हम आप लोगों के लिए रोज नई नई पोस्ट लेकर आते रहते हैं ।जो आपके लिए काफी फायदेमंद है ,और इससे आपको टेक्नोलॉजी के बारे में नई नई जानकारियां मिलती रहती है। पोस्ट की वीडियो आपको यूट्यूब पर टेक्निकल परिवार मैं मिल जाएंगे। इसके साथ ही आप हमारे युटुब चैनल टेक्निकल परिवार को सब्सक्राइब करें।और नोटिफिकेशन बेल आइकन को दबाएं।
इस पोस्ट में हम जानेंगे की सबसे अच्छी मोबाइल एप कौन सी है विद्यार्थियों के लिए? Best and important 5 mobile application students ke liye? जानेंगे
ये 5 app से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई अच्छे से कर पाएगा और विद्यार्थी को कोई समस्या नहीं होगी अब वह पुराना तरीका पढ़ने का उसको धीरे धीरे हटाना है।इसलिए डिजिटल स्टडी के लिए कुछ अच्छे मोबाइल ऐप इस्तेमाल करने होंगे जो निम्न प्रकार हैं:
#1 Evernote
जब भी कोई स्टूडेंट ऑनलाइन पढ़ाई करता है तो इसके साथ साथ में वह ऑनलाइन नोट्स बनाना भी बहुत अधिक पसंद करता है। ऐसे में आप भी यदि ऑनलाइन नोट्स बनाना पसंद करते हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऐप है एवरनोट(Evernote)।
Evernote की सहायता से आप अपने नोट्स को बहुत ही आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप किसी भी फोटो की पिक्चर खींचकर भी उसे अपने नोट्स में लगा सकते हैं। किसी भी लाइन को हाइलाइट कर सकते हैं।
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एवरनोट Evernote को डाउनलोड कर सकते हैं।
#2 Doubtnut
जब भी कोई स्टूडेंट ऑनलाइन स्टडी करता है तब उसके मन में अनेकों सवाल रहते हैं। इस ऐप की सहायता से किसी भी सवाल की फोटो खींचकर या इसके अंदर टाइप करके उस सवाल का हल आसानी से जान सकते हैं।
आप गणित के सवाल फोटो खींचकर या फिर कोई अन्य सवाल पर भूगोल के हो जाए अन्य किसी भी विषय के उनकी फोटो खींचकर बहुत ही आसानी से उनको हल कर सकते हैं इसके अंदर उस सवाल को हल करने का तरीका भी बताया जाता है और समझाया जाता है।
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
#3 Googl drive
जब भी हम ऑनलाइन नोट्स बनाते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारे द्वारा बनाए गए नोट्स सुरक्षित रहे ताकि हम उसे कभी भी और किसी भी वक्त इस्तेमाल कर सके। ऐसे में आप यदि किसी ऐसे ऑनलाइन एप के बारे में सोच रहे हैं। जिसमें आप अपने नोट्स को सुरक्षित रख सके तो उसके लिए सबसे बेस्ट ऐप है, गूगल ड्राइव(Google drive) इसमें आप अपने नोट्स को हमेशा के लिए ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं और कभी भी कहीं पर भी बिना किसी बाधा के नोट्स को निकाल कर पढ़ सकते हैं।
#4 Oxford dictionary
Oxford dictionary की सहायता से आप बहुत ही आसानी से किसी भी अंग्रेजी शब्द का हिंदी में रूपांतरण कर सकते हैं । यह हर एक स्टूडेंट के लिए बहुत ही फायदेमंद है ।
#5 Duolingo
यदि आप देश विदेश की भाषाओं को सीखने में इंटरेस्टेड है या फिर आपको देश विदेश की भाषा सीखना और पढ़ना अच्छा लगता है तो डुओनलिंगो आपके लिए सबसे बेहतरीन ऐप है इसमें आप खेल खेल के माध्यम से ही देश विदेश की भाषा बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप फ्रेंच इटालियन, पुर्तगाल, जर्मनी जैसी कई भाषाओं को सीख सकते है।
आपको मेरी यह आर्टिकल जिसमें मैंने आपको पांच ऐसे ऐप के बारे में बताएं हैं जो विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद है, पसंद आए होंगे ।आपको इस पोस्ट से लेकर कोई भी सवाल है। तो आप हमें कमेंट में अपना सवाल लिख सकते हैं।