Photos से video कैसे बनाये मोबाइल से? फोटोस से वीडियो कैसे बनाते हैं?

दोस्तो टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। हम आप लोगों के लिए रोज नई नई पोस्ट लेकर आते रहते हैं ।जो आपके लिए काफी फायदेमंद है ,और इससे आपको टेक्नोलॉजी के बारे में नई नई जानकारियां मिलती रहती है। पोस्ट की वीडियो आपको यूट्यूब पर टेक्निकल परिवार मैं मिल जाएंगे। इसके साथ ही आप हमारे युटुब चैनल टेक्निकल परिवार को सब्सक्राइब करें।और नोटिफिकेशन बेल आइकन को दबाएं।

Photo milakar video kaise banaye?

आज कल किसी को जन्मदिन की बधाई देना हो या फोटोस का वीडियो बनाकर स्टेटस में लगाना हो। काफी प्रचलन में है। इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह के ऐप मिल जाएंगे परंतु आज के पोस्ट में, मैं आपको ऐसे ऐप के बारे में बताऊंगी जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से फोटो को वीडियो बनाकर किसी को भी जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं ,इसके साथ साथ ही  उसका वीडियो बनाकर अपने स्टेटस में लगा सकते हैं।

Photos का वीडियो कैसे बनाएं ??

सबसे पहले आपको अपने फोन का प्ले स्टोर ओपन करना है, और वहां से इमेज टू वीडियो मेकर एप  (image to vedio maker) को डाउनलोड करना है। आप नीचे  download बटन क्लिक करके भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

बाद में आप को Let’s start के बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद में यह एप आपसे फोन की फोटोस और कैमरे को इस्तेमाल करने की अनुमति मांगेगा, आप साधारणतया (allow ) के बटन पर क्लिक करें। और क्रिएट वीडियो(create vedio) पर क्लिक करें
अब आपके सामने photos में दिखाइए अनुसार एक इंटरफेस आएगा। उस folder को सिलेक्ट करके उन  images को सिलेक्ट करना है, जिनका आप वीडियो बनाना चाहते हैं। यहां पर आप कितनी भी फोटोस को सिलेक्ट कर सकते हैं। ऊपर की तरफ दिखाए गए Next बटन पर क्लिक करें ।
अब आप उस थीम  को चुन सकते हैं, जिस थीम के लिए आप वीडियो बनाना चाहते हैं जैसे बर्थडे हो, पहले स्टार्ट(start) के बटन पर क्लिक करें और उस थीम को सिलेक्ट करें जहां से आप वीडियो को स्टार्ट करना चाहते हैं। इसके बाद एंड (end)के बटन पर क्लिक करें। ओर उस थीम का चयन करें जहां पर आप वीडियो को खत्म करना चाहते हैं। यदि आप चाहें तो नीचे दिए गए कैमरा ,टेक्स्ट या इमोजी के बटन पर क्लिक करके किसी भी प्रकार का टेक्स्ट फोटो या इमोजी डाल सकते हैं। नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
अभी आपको उस ट्रांजैक्शन को सिलेक्ट करना है जो एक फोटो उसके बाद दूसरी फोटो के बीच में आएगा। इसके साथ साथ ही आप अपनी फोटो उसके चारों तरफ का एक बॉर्डर भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
नीचे दिए गए म्यूजिक के बटन पर क्लिक करके आप उस गाने का चयन कर सकते हैं जो गाना आप वीडियो में लगाना चाहते हैं। ऊपर दिखाई गई ड्रैग पट्टी की सहायता से आप ड्रैग पट्टी को आगे पीछे करके उतने सेकंड का गाना सिलेक्ट कर सकते हैं जितने सेकंड का गाना आप लगाना चाहते हैं।
टाइमर की सहायता से आप वीडियो का टाइम सिलेक्ट कर सकते हैं कि कितने सेकेंड के लिए आप वीडियो को बनाना चाहते हैं।
अब नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करके प्रोसेस (process)के बटन पर क्लिक करें।
अब आपका वीडियो बनकर तैयार हो चुका है आप बहुत ही आसानी से इसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं और इसके साथ साथी आपका वीडियो गैलरी में सेव हो जाएगा।
आशा करता हूं दोस्तों आपको मेरी  पोस्ट आथार्थ फोटो से वीडियो कैसे बनाएं। पसंद आई होगी यदि आपकी इससे संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
Faq

(1) क्या इस ऐप को इस्तेमाल करना सुरक्षित है??

आप बिना किसी चिंता  के इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(2) क्या इस ऐप के इस्तेमाल से हमारी प्राइवेसी जैसे (फोटोस, कांटेक्ट )आदि तो लिक नहीं होंगे??

यह ऐप पूरी तरीके से सुरक्षित है इससे आप के  किसी भी तरह के फोटोस व कांटेक्ट लीक नहीं होंगे।

(3) इसमें कितनी फोटो उसका वीडियो बना सकते हैं??

इसकी सहायता से जितनी आप चाहे उतनी फोटो उसका वीडियो बना सकते हैं।

(4) वीडियो बनाने के बाद वह कहां सेव होता है??

वीडियो बनाने के बाद वह ऑटोमेटिक आपकी गैलरी में सेव हो जाता है।

(5) इस वीडियो को हम कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं??

आप इस वीडियो को चाहे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं।null

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This